विजय हजारे ट्रॉफी: हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी से पंजाब की जीत, पार्थिव पटेल ने जड़ा बेहतरीन शतक

विजय हजारे ट्रॉफी अपने चरम पर है और आज के 12 मुकाबलों में कई बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिले। पंजाब की जीत में हरभजन सिंह ने जहाँ 4 विकेट लेकर अहम योगदान दिया, वहीं युवराज सिंह फ्लॉप रहे। धोनी की झारखंड को कम स्कोर वाले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और कप्तान ने सिर्फ 28 रनों का योगदान दिया। गुजरात के लिये कप्तान पार्थिव पटेल ने शतकीय पारी खेली और महाराष्ट्र की हार के बावजूद केदार जाधव ने बढ़िया अर्धशतक लगाया। आइये नज़र डालते हैं सभी मैचों के संछिप्त रिपोर्ट पर: ग्रुप ए: # पंजाब vs हरियाणा हरभजन सिंह के 4 विकेटों की बदौलत पंजाब ने हरियाणा को 5 विकेट से हरा दिया। गुरकीरत सिंह मान ने नाबाद 91 रनों की बढ़िया पारी खेली। युवराज सिंह सिर्फ 8 रन बना सके और गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट लिया। # विदर्भ vs ओडिशा अक्षय कर्नेवार की 4 विकेट के बदौलत ओडिशा 162 रनों पर ऑल आउट हो गई। विदर्भ ने जितेश शर्मा के 70 रनों की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल की। # असम vs रेलवे बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की बदौलत असम ने रेलवे को 4 विकेट से हरा दिया। अरूप दास ने 3 विकेट लिए थे। ग्रुप बी: # दिल्ली vs त्रिपुरा ऋषभ पन्त के 99 रनों की बदौलत दिल्ली ने 356/5 का बाद स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में यशपाल सिंह के 115 रनों के बावजूद त्रिपुरा को 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा। # तमिलनाडु vs केरल दिनेश कार्तिक (88) और बाबा अपराजित (74) की बेहतरीन पारियों की बदौलत तमिलनाडु ने केरल को 6 विकेट से हराया। संजू सैमसन ने केरल के लिए 84 रनों की बढ़िया पारी खेली थी। # उत्तर प्रदेश vs महाराष्ट्र प्रशांत गुप्ता (129) और शिवम चौधरी (116) के पहले विकेट की 249 रनों की साझेदारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 370/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में महाराष्ट्र की टीम कप्तान केदार जाधव (68) की बढ़िया पारी के बावजूद 266 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच 104 रनों से हार गई। ग्रुप सी: # गुजरात vs आंध्रा पार्थिव पटेल (104) की शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने आंध्रा को 182 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। # बंगाल vs मुंबई अभिमन्यु ईस्वरण (127) की बढ़िया पारी और प्रज्ञान ओझा एवं सायन घोष की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बंगाल ने मुंबई को 96 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। # मध्य प्रदेश vs गोवा नमन ओझा (105*) और हरप्रीत सिंह (83) की शानदार पारियों की बदौलत मध्य प्रदेश ने गोवा को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। ग्रुप डी: # हैदराबाद vs झारखंड सौरभ तिवारी (102) के शतक के बावजूद झारखंड की टीम सिर्फ 182 रनों पर ऑल आउट हो गई और हैदराबाद ने 21 रनों से मैच जीत लिया। धोनी ने सिर्फ 28 रन बनाये। # सौराष्ट्र vs छत्तीसगढ़ सौराष्ट्र ने तीन बल्लेबाजो के अर्धशतकों की बदौलत छत्तीसगढ़ को 92 रनों से हरा दिया। # कर्नाटक vs जम्मू और कश्मीर जम्मू और कश्मीर सिर्फ 108 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और कर्नाटक ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। नोट: सभी मैचों के स्कोरकार्ड के लिए यहाँ क्लिक करें

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications