विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने आंध्रा को 59 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम 49.1 ओवर में 255 रनों पर आउट हो गई। जवाब में आंध्रा की टीम महज 196 रनों पर सिमट गई। सौराष्ट्र के लिए रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 56 रन बनाए। इससे पहले टॉस आंध्रा की टीम ने जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया। बारोट और जानी के विकेट जल्दी गिर गए, इस समय कुल स्कोर 11 रन था। इसके बाद समर्थ व्यास ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 46 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा महज 17 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय सौराष्ट्र का कुल स्कोर 4 विकेट पर 69 रन हो गया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए 51 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए और वसा वाडा (58) के साथ शतकीय साझेदारी की। इसके बाद प्रेरक मांकड़ ने 28 गेंदों पर 40 रनों की तेज पारी खेली। अंत में पूरी टीम पचासवें ओवर की पहली गेंद तक 255 रन बनाकर आउट हो गई। आंध्रा के लिए कार्तिक रमन ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा शिवा कुमार और बी अयप्पा ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्रा की शुरुआत खराब रही और उनका पहला विकेट अश्विन हेब्बर (12) के रूप में 21 रन के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद भरत (29) और हनुमा विहारी (25) ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद विकेट पतझड़ शुरू हो गया। सुमंत और रवि तेजा ने 42-42 रनों की पारियां खेल संघर्ष जरुर किया लेकिन रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने कुछ भी सही साबित नहीं हुआ। छियालीसवें ओवर की तीसरी गेंद तक आंध्रा की पूरी टीम 196 रन बनाकर आउट हो गई और 59 रन से मैच हार गई। धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 10 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए। फाइनल में सौराष्ट्र का मुकाबला कर्नाटक के साथ होगा, यह मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर सौराष्ट्र: 255/10 आंध्रा: 196/10