तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अपने बल्ले से जमकर रन बना बरसा रहे हैं। एन जगदीशन को हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया गया था और इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में जिस तरह का फॉर्म दिखाया है उससे हर कोई हैरान है। एन जगदीशन ने इस टूर्नामेंट में लगातार पांच शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
एन जगदीशन ने गोवा के खिलाफ मैच में 168 रनों की जबरदस्त मैराथन पारी खेली थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107, आंध्र प्रदेश के खिलाफ नाबाद 114, हरियाणा के खिलाफ 128 और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ भी बेहतरीन दोहरा शतक लगाया। उनके ये सभी शतक एक हफ्ते के अंदर ही आए हैं।
एन जगदीशन एक सीजन में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
अपने इस पांचवें शतक के बाद एन जगदीशन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नारायण जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी के एक संस्करण में सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रिकॉर्ड चार शतकों का था लेकिन जगदीशन ने लगातार पांच शतक लगाकर अब अपने नाम कीर्तिमान कर लिया है। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 2008-09 के संस्करण में चार शतक जमाए थे। उस सीजन में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। तब उन्होंने 7 मैचों में 89 की औसत से 534 रन बनाए थे।
कोहली के अलावा अन्य तीन बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में चार शतक जमाए हैं। इन बल्लेबाजों के नाम रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीक्कल हैं। इसके अलावा एन जगदीशन ने श्रीलंका के महान कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के अलविरो पीटरसन को भी पीछे छोड़ दिया। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के नाम इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने का रिकॉर्ड था।