भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी के विशाल स्कोर का करारा जवाब दिया है। तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 319/4 का स्कोर बना किया है और आज के खेल में भारत ने 256 रन बनाये और सिर्फ चार विकेट गंवाया। फ़िलहाल पहली पारी में भारत इंग्लैंड से 218 रन पीछे हैं और कल चौथे दिन का खेल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर भारतीय टीम 500 के आसपास पहुँचती है, तो फिर दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। आज 63/0 के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत को गौतम गंभीर के तौर पर शुरूआती झटका लगा। गंभीर को ब्रॉड ने 29 के स्कोर पर आउट किया। लेकिन इसके बाद मुरली विजय ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर इंग्लैंड की टीम को परेशान कर दिया। लंच के समय भारत का स्कोर 162/1 था और दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। लंच के बाद भी इन्होंने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और शतकीय साझेदारी निभाने के बाद चाय तक भारत के स्कोर को 228/1 तक पहुंचा दिया था। चाय के समय पुजारा 9 और विजय 86 रन बनाकर नाबाद थे। चाय के बाद पुजारा ने अपना नौवां और विजय ने अपना सातवां शतक पूरा किया। दोनों ने आपस में 200 रनों की साझेदारी पूरी की और इंग्लैंड के गेंदबाज हताश हो चुके थे। इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा ने अपना तीसरा और विजय ने दूसरा शतक लगाया। हालांकि बेन स्टोक्स ने पुजारा को 124 के निजी स्कोर पर आउट करके इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई और आखिरकार विजय-पुजारा की 209 रनों की साझेदारी खत्म हुई। इसके बाद भी विजय ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और कप्तान विराट कोहली के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन आदिल रशीद ने स्टंप्स से ठीक पहले मुरली विजय को 126 के स्कोर पर आउट कर दिया और इसके तुरंत बाद अमित मिश्रा को भी ज़फर अंसारी ने खाता खोले बिना आउट हो गये। विराट कोहली 26 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने आज लंच से चाय तक काफी धीमी बल्लेबाजी की और इससे मैच के ड्रॉ होने की संभावनाएं भी बढ़ गई थी। इंग्लैंड के लिए आज ब्रॉड, स्टोक्स, अंसारी और रशीद ने 1-1 विकेट लिया। अब कल देखना ही कि क्या कोहली तेज़ बल्लेबाजी करेंगे या फिर इंग्लैंड के गेंदबाज वापसी करेंगे। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 537 भारत: 319/4 (विजय 126 पुजारा 124)