भारत के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में अपने सेलेक्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विजय शंकर को रायडू की जगह भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया था और तब सेलेक्टर्स की काफी आलोचना हुई थी। वहीं विजय शंकर ने कहा है कि उन्होंने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है वो अपनी मेहनत के दम पर हासिल किया है और कोई भी चीज उन्हें प्लेट में सजाकर नहीं मिली है।
अंबाती रायडू 2019 वर्ल्ड कप से पहले लगातार भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्हें नंबर 4 की पोजिशन के लिए तैयार किया जा रहा था। सबको यही लग रहा था कि रायडू ही वर्ल्ड कप में नंबर 4 की पोजिशन पर खेलेंगे। हालांकि जब टीम का ऐलान हुआ तब उसमें रायडू का नाम नहीं था, बल्कि उनकी जगह विजय शंकर को शामिल कर लिया गया।
मुझे अपने परफॉर्मेंस के दम पर भारतीय टीम में जगह मिली थी - विजय शंकर
विजय शंकर को ऑलराउंडर होने की वजह से टीम में शामिल किया गया। हालांकि सेलेक्टर्स के इस फैसले की काफी आलोचना हुई। सबका यही मानना था कि रायडू को टीम में मौका मिलना चाहिए था। वहीं अब विजय शंकर ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा "वर्ल्ड कप से पहले मैंने इंडिया ए के लिए लगभग 4-5 साल तक खेला था। इसके अलावा लगातार मेरा परफॉर्मेंस भी शानदार रहा था। लगभग हर दौरे पर मैंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मुझे ऐसा लगा ही रहा था कि मुझे जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिल सकता है। मुझे प्लेट में सजाकर कोई चीज नहीं मिली है, बल्कि मैंने सबकुछ अपने दम पर कमाया है। कभी-कभी आप मिस कर जाते हैं। लोगों के हिसाब से आप कुछ नहीं कर सकते हैं।"