ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर आगामी क्वाडरैंगुलर ए सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोट की वजह से उनको 4 टीमों के बीच होने वाले वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा है। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। वो अब बैंगलूरू के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे।विजय शंकर को मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और इसी वजह से तमिलनाडु का ये ऑलराउंडर सीरीज से बाहर हो गया है। हालांकि उनकी जगह किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 17 अगस्त से विजयवाड़ा में दक्षिण अफ्रीका ए, ऑस्ट्रेलिया ए, इंडिया ए और इंडिया बी के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। विजय शंकर मनीष पांडेय की अगुवाई वाली इंडिया बी की टीम का हिस्सा थे। इंडिया ए की कप्तानी का जिम्मा युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपा गया है। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को खेला जाएगा।विजय शंकर भारतीय टीम के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्हें श्रीलंका में हुई टी20 सीरीज में टीम में शामिल किया गया था। हालांकि वहां पर उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था और उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था।चार टीमों के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत ए और भारत बी की टीमें इस प्रकार है:भारत ए
: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आर समर्थ, सूर्याकुमार यादव, हनुमा विहारी, नीतिश राणा, सिद्धेश लाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मयंक मार्कंडेय, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शिवम मावी, खलील अहमद। भारत बी: मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, दीपक हूडा, रिकी भुई, विजय शंकर (चोट की वजह से बाहर), इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, जयंत यादव, धर्मेंद्र जडेजा, सिद्धार्थ कौल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया और नवदीप सैनी।