भारत 'A' के फील्डिंग कोच के रूप में विजय यादव को नियुक्त किया गया

दक्षिण अफ्रीका में तीन त्रिकोणीय सीरीज और चार दिवसीय मैच के लिए शनिवार को रवाना होने वाली भारत 'A' टीम में बीसीसीआई ने एक और सपोर्टिंग स्टाफ को जोड़ दिया। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इस टीम से बतौर कोच पहले ही जुड़े हुए हैं, वहीँ फील्डिंग कोच के रूप में भी अब एक नया नाम जोड़ दिया गया है। 20 जुलाई को पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय यादव को बोर्ड ने यह जिम्मेदारी सौंप दी गई. विजय भी टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा तीसरी टीम अफगानिस्तान होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को इसमें शामिल होना था लेकिन बोर्ड के बीच भुगतान विवाद के चलते ऑस्ट्रेलिया 'A' ने दौरा रद्द कर दिया। इस बारे में विजय ने कहा कि टीम के साथ जुड़ने में उन्हें थोड़ा समय लगेगा। उन्हें फील्डिंग कोच का दायित्व मिलने के बाद वीजा सम्बन्धी प्रक्रिया शुरू करने के लिए कागजी कार्य करना पड़ेगा। यह सब मुंबई में ही सम्पन्न होगा, लिहाजा वे शनिवार को टीम से नहीं जुड़ पाएंगे और दो दिन बाद जाने की संभावना कर बारे में उन्होंने बताया है। बिहार से आने वाले विजय यादव ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में भारत की तरफ से 1 टेस्ट और 19 वन-डे मैचों में हिस्सा लिया है। दक्षिण अफ्रीका में भारत 'A' का पहला मुकाबला 26 जुलाई को अफगानिस्तान के विरुद्ध होगा, यह मैच पहले ऑस्ट्रेलिया 'A' के खिलाफ होने वाला था। त्रिकोणीय सीरीज के बाद भारतीय टीम को वहां चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच भी खेलना है, जो 12 अगस्त से शुरू होगा। त्रिकोणीय सीरीज के लिए मनीष पांडे को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर को कप्तान बनाया गया है। सीनीयर टीम के युजवेंद्र चहल, जयंत यादव और अक्षर पटेल जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत 'A' का हिस्सा बनाया गया है।