'...सपना सच होने जैसा' -  RCB के गेंदबाज का बड़ा बयान; पहली बार टीम इंडिया में मिला मौका 

आईपीएल में आरसीबी टीम से खेलने वाले तेज गेंदबाज विजयकुमार वैसाख (Photo Credit_X/@Yuva_Sanchari)
आईपीएल में आरसीबी टीम से खेलने वाले तेज गेंदबाज विजयकुमार वैसाक (Photo Credit_X/@Yuva_Sanchari)

Vijaykumar Vyshak reacts on maiden India call up: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी करना है। शुक्रवार की रात को बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ ही उससे पहले दक्षिण अफ्रीका से होने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया। 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कुछ नए चेहरों को मौका मिला, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलने वाले तेज गेंदबाज विजयकुमार वैसाक की किस्मत भी चमक गई।

Ad
Ad

27 साल के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैसाक को आखिरकार टीम इंडिया में खेलने का सपना सच होता दिख रहा है। उन्हें आईपीएल के साथ ही घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया का टिकट मिला है। जिसके बाद वो काफी खुश हैं। वैसाक ने अब भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद अपनी फिटनेस को लेकर खुलासा किया कि वो एक वक्त काफी मोटे थे लेकिन उन्होंने फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर ये मुकाम हासिल किया है।

भारतीय टीम में आना सपना सच होने जैसा- विजयकुमार वैसाक

टीम इंडिया में सेलेक्शन होने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए विजयकुमार वैसाक ने कहा,

“मेरे पास शब्द नहीं हैं। भारत के लिए बुलावा हर क्रिकेटर की चाहत होती है। यह एक सपना सच होने जैसा है।"

एक समय विजयकुमार को लोग कहते थे मोटा

इसके बाद उन्होंने अपने वजन और मोटापे को लेकर कहा,

“लंबे समय तक लोग मुझे मोटा कहते रहे और इससे मुझे कभी कोई परेशानी नहीं हुई। कुछ साल पहले, मैंने खुद को आईने में देखा और मुझे कोई क्रिकेटर नहीं दिखा। मैंने जो देखा वह एक अधिक वजन वाला युवा था, जो अपने क्रिकेट से जूझ रहा था। उस दिन, मैंने खुद से कहा, फिटनेस ही सब कुछ है, इस पर काम करो। मैं सूर्योदय से पहले श्री कांतीरवा स्टेडियम में पहुंच जाता था। 4 किलोमीटर की वार्म-अप दौड़ के बाद, अयप्पा मुझे मेरी सहनशक्ति और पैशन पर काम करने के लिए कड़ी मेहनत करवाते थे। शाम को मैं जिम में कोचिंग लेता था। मैंने दो साल तक बिना परिणाम देखे ऐसा किया क्योंकि मुझे विश्वास था कि मेरी मेहनत एक दिन रंग लाएगी।"

उन्होंने आगे बताया,

"मेरा हर काम बेकार था। मैं अपने वजन के कारण कूद नहीं सकता था। कई दिन ऐसे भी थे जब मैं अपने माता-पिता के सामने रोया करता था। तभी मैं अरुण सर के साथ काम करने गया। मैंने उनके साथ 3-4 सेशन किए और इसने मेरे लिए अद्भुत काम किया। मैं अरुण सर के साथ काम करने के लिए वापस जाता रहता हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications