भारतीय टीम के बैटिंग कोच ने यशस्वी जायसवाल के शतकीय पारी की सबसे बेहतरीन चीज के बारे में बताया

यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक लगाया था (Photo - Twitter)
यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक लगाया था (Photo - Twitter)

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि यशस्वी जायसवाल के इस पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट क्या थी। विक्रम राठौड़ के मुताबिक एक समय यशस्वी ने 90 गेंद पर 20 के आस-पास रन बनाए और ये उनके पारी की सबसे खास बात थी। इससे वो काफी प्रभावित हुए थे।

यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला और उनसे ओपन भी कराया गया। उन्होंने इस फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट हो गए लेकिन यशस्वी जायसवाल एक छोर पर टिके रहे। जायसवाल ने बेहतरीन शॉट्स खेले और 215 गेंदों में 11 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। वो यहीं पर नहीं रुके और लगातार रन बनाते रहे। उन्होंने 387 गेंद पर 171 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

यशस्वी जायसवाल तीनों ही फॉर्मेट में काफी जबरदस्त साबित होंगे - विक्रम राठौड़

विक्रम राठौड़ के मुताबिक यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान काफी सयंम दिखाया जो काफी खास बात रही। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

खेल के दूसरे दिन लंच से पहले यशस्वी जायसवाल ने 90 गेंद पर कुछ 20 रन बनाए। मेरे हिसाब से ये उनके पारी की हाई-लाइट थी। कोई खिलाड़ी अगर अपने स्वभाव के विपरीत जाकर खेलता है और उस फेज से निकलकर काफी ज्यादा रन बनाता है तो फिर उसे देखना काफी शानदार होता है। इसमें कोई शक ही नहीं है कि उनके पास काफी ज्यादा पोटेंशियल है। भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में उनका फ्यूचर काफी शानदार है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now