सूर्यकुमार यादव को टेस्ट डेब्यू के दौरान बल्लेबाजी के लिए क्या सुझाव दिया गया, दिग्गज ने किया खुलासा

India v Australia - 1st Test: Day 2
India v Australia - 1st Test: Day 2

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया। हालांकि पहली पारी में वो ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। वहीं टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने खुलासा किया कि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट डेब्यू के दौरान क्या कहा गया। राठौर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को उनसे उनका नैचुरल गेम खेलने के लिए कहा गया।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में शुरू हुआ। भारत की ओर से इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया जिसमें सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत शामिल हैं। सूर्या को भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री के हाथों अपना टेस्ट कैप मिला। दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या ने पिछले कुछ समय में टी20 फॉर्मेट में अपनी शानदार फॉर्म के दम पर कई कीर्तिमान हासिल किये। पूर्व कोच ने उन्हें कैप देते हुए भी कहा था कि अपनी इस फॉर्म को रेड बॉल क्रिकेट में भी जारी रखना।

सूर्यकुमार यादव से उनका नैचुरल गेम खेलने के लिए कहा गया - विक्रम राठौर

वहीं अब विक्रम राठौर ने बताया है कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव को किस तरह से बल्लेबाजी की सलाह दी थी। दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

इस लेवल पर मुझे लगता है कि चीजों को एडाप्ट करना काफी जरूरी होता है। उनसे कहा गया कि वो अपना गेम खेलें। उनका रन बनाने का अपना तरीका होता है। बल्लेबाजी में मेरे हिसाब से रन बनाना काफी जरूरी होता है और इसे करने के लिए आपको अपना तरीका खोजना होता है। यही मैसेज उनको दिया गया था और हर किसी से यही कहा जाता है। हालांकि इस मैच में उनके खिलाफ एक बेहतरीन गेंद पड़ गई और वो आउट हो गए। उम्मीद है कि अगली पारी में वो रन बनाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now