Vikram Rathour on Rohit Sharma: रोहित शर्मा की चीजों को भूलने की आदत काफी लोकप्रिय है। रोहित मैदान के अंदर भी कई बार टॉस जीतने के बाद, भूल जाते हैं कि उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने की योजना बनाई थी या फिर गेंदबाजी। हालांकि, अब हिटमैन को लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली वाली भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले विक्रम राठौर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और रोहित की जमकर सराहना भी की है। उन्होंने रोहित को खिलाड़ियों का समर्थन करने वाला कप्तान बताया है।
रोहित शर्मा को विराट कोहली के बाद, टीम इंडिया का तीनों फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त गया था। उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला भी खेला था। वहीं, एक कप्तान के रूप में रोहित ने खिलाड़ियों का पूरी तरह समर्थन किया है और उनकी कई सारे युवा प्लेयर भी तारीफ कर चुके हैं।
"रणनीति के मामले में बहुत चतुर हैं"
विक्रम राठौर ने कहा कि रोहित शर्मा भूलने की आदत होने के बावजूद, किसी भी परिस्थिति में गेमप्लान से नहीं भटकते हैं। तरुवर कोहली के पॉडकास्ट पर विक्रम ने कहा, "वह टॉस पर भले ही भूल जाते हैं कि उन्होंने बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला किया है, या टीम बस में उनका फोन और आईपैड लेकिन वह अपने गेमप्लान को कभी नहीं भूलते। वह इसमें बहुत अच्छा हैं और रणनीति के मामले में बहुत चतुर हैं।"
रोहित की तारीफ करते हुए पूर्व बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा, "वह एक खिलाड़ी के कप्तान हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ काफी घुलमिल जाते हैं। मैने ऐसा कप्तान नहीं देखा जो टीम मीटिंग और रणनीतियों में इतना दिलचस्पी लेता हो। वह टीम की रणनीति पर काफी समय बिताते हैं। वह गेंदबाजों की मीटिंग और बल्लेबाजों की मीटिंग में भी शामिल होते हैं। वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों के साथ बैठकर समझना चाहते हैं कि वे क्या सोच रहे हैं। वह खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताते हैं।"
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद, टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। वहीं, विक्रम राठौर का कार्यकाल भी टूर्नामेंट के साथ ही समाप्त हो गया था।