आईपीएल टीम से जुड़ने के लिए विक्रम सोलंकी ने छोड़ दिया काउंटी टीम के हेड कोच का पद

विक्रम सोलंकी ने सरे क्‍लब के हेड कोच पद से इस्‍तीफा दिया
विक्रम सोलंकी ने सरे क्‍लब के हेड कोच पद से इस्‍तीफा दिया

विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) ने आईपीएल (IPL) में अहमदाबाद टीम (Ahmedabad Team) से जुड़ने के लिए तत्‍काल प्रभाव से सरे (Surrey) के हेड कोच पद से इस्‍तीफा दे दिया है। सोलंकी अहमदाबाद टीम से क्रिकेट निदेशक के रूप में जुड़ेंगे।

सोलंकी अहमदाबाद में गैरी कर्स्‍टन और आशीष नेहरा के साथ जुड़ेंगे। ये तीनों आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए साथ काम कर चुके हैं। सोलंकी ने कहा, 'पिछले 9 सालों में खिलाड़ी व कोच के रूप में सरे मेरी जिंदगी का मूल्‍यवान हिस्‍सा है और यह फैसला लेना काफी मुश्किल था।'

सोलंकी ने आगे कहा, 'यहां मेरे समय के दौरान मुझे और मेरे परिवार को मिले समर्थन का मैं हमेशा आभारी रहूंगा। एक विशेष धन्‍यवाद एलेक स्‍टीवर्ट को, जो मेंटर और मार्गदर्शक रहे।'

विक्रम सोलंकी ने आगे कहा, 'मैं खिलाड़‍ियों और स्‍टाफ से हुई बातचीत से हमेशा प्रेरित होता रहूंगा और मैंने यहां बहुत लोगों के साथ करीबी से काम किया। मैंने यहां काफी दोस्‍त बनाए, जिसे जिंदगीभर याद रखूंगा। आखिरकार, मेरे लिए सम्‍मान की बात है कि इस क्‍लब में छोटी तरह ही सही, लेकिन योगदान दे सका। पिछले दो साल सरे का हेड कोच रहा, जो सम्‍मान की बात है। सभी खिलाड़‍ियों, स्‍टाफ और सदस्‍यों को दिल से शुक्रिया।'

इंग्‍लैंड के पूर्व बल्‍लेबाज विक्रम सोलंकी 2013 में सरे के साथ खिलाड़ी के रूप में जुड़े थे। उन्‍होंने 2016 में सरे सेकंड XI के साथ खिलाड़ी-कोच की भूमिका निभाई। 2017 में सरे सेकंड XI को कोचिंग दी। बाद में वो सहायक कोच बने और माइकल डी वेनुटो के साथ काम किया। फिर 2020 सीजन में हेड कोच नियुक्‍त हुए।

सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्‍टीवर्ट ने कहा, 'सबसे पहले मैं विक्रम सोलंकी का धन्‍यवाद देना चाहूंगा कि उन्‍होंने सरे में अपने समय के दौरान कड़ी मेहनत की। एक खिलाड़ी और हाल ही में कोच बनकर स्‍क्‍वाड पर उनका सकारात्‍मक प्रभाव रहा। उनके ऊंचे मापदंड, प्रतिबद्धता और काम करने का तरीका शानदार है, जिसकी बहुत तारीफ होती है।'

स्‍टीवर्ट ने आगे कहा, 'हेड कोच के रूप में वह शानदार प्रगति कर रहे थे। उनका ज्ञान, आदमी प्रबंधन शैली और समर्पण के बारे में मैं जानता हूं कि खिलाड़ी काफी मानते हैं। क्‍लब में सभी लोगों की तरफ से मैं विक्रम सोलंकी को क्‍लब में उनके शानदार योगदान के लिए धन्‍यवाद देता हूं।'

स्‍टीवर्ट ने आगे कहा, 'हम आईपीएल में क्रिकेट निदेशक की नई पारी के लिए विक्रम को शुभकामनाएं देते हैं। हमें उनकी कमी खलेगी, लेकिन उनके और उनके परिवार का यहां किया ओवल में हमेशा स्‍वागत है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now