सचिन तेंदुलकर के जिगरी दोस्त की हालत हुई खराब, चलने के लिए भी लेना पड़ रहा सहारा; सामने आया वीडियो

vishal
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली बचपन के दोस्त हैं (Photo Credit: X/@IAmNishit90, @pkeshwain)
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली बचपन के दोस्त हैं (Photo Credit: X/@IAmNishit90, @pkeshwain)

Vinod Kambli viral video: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का स्वास्थ्य इन दिनों बेहद खराब है। 52 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह चलने के लिए सहारा ढूंढते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांबली सड़क पर पैदल कहीं जा रहे थे, लेकिन फिर उनको एक बाइक का सहारा लेते हुए देखा गया। जब लोगों ने कांबली को इस परेशानी में देखा तो उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्हें पकड़कर सहारा दिया।

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के इस वीडियो को narendra.g333 यूजर नेम वाले अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया,

"पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली हाल के वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और व्यक्तिगत समस्याओं से अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं। हृदय संबंधी समस्याओं और अवसाद सहित विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और उन्हें वह सहायता मिलेगी जिसकी उन्हें जरूरत है।"

ऐसा रहा कांबली का क्रिकेट करियर

विनोद काबंली ने 1991 से 2000 तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला था। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबले खेले। 17 टेस्ट मैचों में कांबली ने 1084 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल रहे। इसके अलावा 104 वनडे मुकाबले में कांबली ने 2477 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 14 आए।

वहीं, विनोद कांबली ने 129 फर्स्ट क्लास मुकाबले भी खेले, जिसमें उनके नाम 9965 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 35 शतक और 44 अर्धशतक भी आए। लिस्ट ए क्रिकेट में कांबली ने 221 मुकाबले खेले और 6476 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 11 शतक और 35 अर्धशतक भी लगाए।

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती हर कोई जानता है। ये दोनों दिग्गज एक-साथ स्कूल में पढ़ें हैं। उस दौरान इन दोनों ने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलते हुए 664 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now