प्रशासक समिति के मुखिया विनोद राय ने उन अफवाहों को ख़ारिज किया है जिनमें कहा गया है कि भारतीय टीम के अगले कोच के बारे में कप्तान विराट कोहली बताएंगे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को ही इसके लिए अधिकृत बताया। सीओए की मुंबई में हुई एक मीटिंग के बाद विनोद राय ने कहा "क्रिकेट सलाहकार समिति में तीन श्रेष्ठ और अहम क्रिकेटर हैं। उनकी विश्वसनीयता पर किसी को शक नहीं है। हमने क्षेत्र के विचार को बड़ा किया है क्योंकि हमें ऐसा कोच चाहिए, जो विश्वकप के लिए टीम को प्रशिक्षित करने में सक्षम हो।" ज्ञात हो कि बीसीसीआई ने कोच पद के आवेदन के लिए अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। इसी मुद्दे पर बात करते हुए राय ने कहा "आप किसी चीज के लिए आवेदन करते जो लेकिन हम यह चाहते हैं कि और लोग भी इसमें आवेदन करें. यह किसी के लिए क्यों अनुचित होना चाहिए? विश्व में जो भी श्रेष्ठ है, हम उसके लिए क्यों नहीं जाएं। अगर आप उन्हें आवेदन के लिए 7 दिन देते हैं और वे इसमें नहीं कर पाते, तो हमें एक कोच चुनना होगा, जो टीम को विश्व कप तक समझ सके. इसलिए हमने अभी तक ऐसा नहीं किया।" गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ अनिल कुंबले नहीं गए थे और उन्होंने अपना इस्तीफ़ा दे दिया था। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले का कार्यकाल समाप्त हो गया था लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें इंडीज दौरे तक कोच बनाए रखने के फैसला किया था। कुंबले ने इस्तीफे के बाद एक पत्र के जरिये अपने काम से खुद को पीछे हटाने का कारण बताया। उन्होंने इसमें विराट कोहली के साथ उनके रिश्तों की वजह से ऐसा करना बताया। विनोद राय के बयान से यह स्पष्ट माना जाना चाहिए कि बोर्ड की सलाहकार समिति को ही कोच का चयन करना है।