वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वर्ष होने वाली टेस्ट सीरीज में एक मैच डे-नाइट आयोजित कराने के बीसीसीआई के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति के मुखिया विनोद राय ने लताड़ लगाई है। बीसीसीआई ने इस फैसले के लिए ई-मेल से सूचना का आदान-प्रदान किया था लेकिन विनोद राय को इस बारे में कुछ नहीं बताया गया। विनोद राय ने कहा कि आपको सभी हिस्सेदारों को इस बारे में सूचित करना चाहिए। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को विनोद राय ने एक ई-मेल लिखते हुए कहा कि आप सिर्फ 4 लोग मिलकर इस तरह के फैसले नहीं ले सकते। कार्यक्रम के मुताबिक़ अक्टूबर में 3 टेस्ट, 5 वन-डे और 1 टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज को भारत आना है, आधिकारिक घोषणा इस बारे में अभी तक नहीं हुई है। बीसीसीआई ने इनमें से एक टेस्ट मैच डे-नाइट आयोजित कराने का फैसला किया। इससे पहले पिंक बॉल मैच का ट्रायल पहले ही चार दिवसीय घरेलू मैचों में किया जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत जैसे बड़े क्रिकेट राष्ट्रों में भारत ही अभी ऐसा देश बचा है, जहां रात में टेस्ट मैच नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में आयोजित हुए टेस्ट मैच खासे सफल रहे थे। भारत में भी इसे शुरू करने की दिशा में बोर्ड ने कदम उठाया था लेकिन अब इस पर क्या होगा यह देखने वाली बात होगी। भारत में टेस्ट मुकाबलों के दौरान घटती दर्शक संख्या के चलते डे-नाइट टेस्ट मैच कराने का फैसला किया गया था। टेस्ट मैचों में फिर से दर्शकों को मैदान की तरफ खींचने की दिशा में यह एक कदम था लेकिन विनोद राय को इस बारे में किसी भी तरह की सूचना नहीं मिलने पर उन्होंने बोर्ड के कार्यकारी सचिव को कड़ी फटकार लगाई है। यह टेस्ट मैच आयोजित होगा या नहीं, इस बारे में आधिकारिक घोषणा होना भी बाकी है। इसलिए अभी इसे फाइनल भी नहीं माना जाना चाहिए।