VIP vs SJH Dream11 Team Prediction Fantasy Cricket Tips प्लेइंग XI अपडेट आज के UAE ILT20 मैच के लिए - 15 Jan 2023

UAE T20 League Dream11 Fantasy Suggestions
UAE T20 League Dream11 Fantasy Suggestions

13 जनवरी से UAE International League T20 (ILT20) के पहले सीजन की शुरुआत हुई और 15 जनवरी को चौथे मैच में Desert Vipers का सामना Sharjah Warriors (VIP vs SJH) के खिलाफ दुबई में होगा। UAE T20 League का आयोजन 13 जनवरी से 12 फरवरी तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

VIP vs SJH के बीच ILT20 League मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Desert Vipers

कॉलिन मुनरो (कप्तान), सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, शरफेन रदरफोर्ड, टॉम करन, बेनी हॉवेल, रोहन मुस्तफा, रुबेन ट्रम्पलमैन, शेल्डन कॉटरेल, शिराज़ अहमद, मतीशा पथिराना

Sharjah Warriors

मोईन अली (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, एविन लुईस, डेविड मलान, टॉम कोहलर-कैडमोर, जो डेनली, मोहम्मद नबी, क्रिस वोक्स, नवीन-उल-हक़, जुनैद सिद्दीकी, कार्तिक मयप्पन

मैच डिटेल

मैच - Desert Vipers vs Sharjah Warriors, ILT20 2023

तारीख - 15 जनवरी 2023, 7.30 PM IST

स्थान - Dubai International Cricket Stadium, Dubai

पिच रिपोर्ट

Dubai International Cricket Stadium में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा, वहीं पहले खेलने वाली टीम को 180 के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ की पिच बाद में बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल हो सकती है।

VIP vs SJH के बीच ILT20 League मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: सैम बिलिंग्स, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, एविन लुईस, डेविड मलान, मोईन अली, टॉम करन, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस वोक्स, नवीन-उल-हक़

कप्तान - एलेक्स हेल्स, उपकप्तान - मोईन अली

Fantasy Suggestion #2: रहमानुल्लाह गुरबाज़, टॉम कोहलर-कैडमोर, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, एविन लुईस, शरफेन रदरफोर्ड, मोईन अली, टॉम करन, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस वोक्स, जुनैद सिद्दीकी

कप्तान - कॉलिन मुनरो, उपकप्तान - क्रिस वोक्स

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment