कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन एक शख्स की तस्वीर काफी वायरल हुई। दरअसल ये शख्स स्टेडियम में गुटखा खाते हुए फोन पर किसी से बात कर रहा था और कैमरामैन ने तभी इस शख्स की तस्वीर निकाल ली और ये इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया है। वहीं अब इस शख्स की पहचान हो गई है और उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।
वायरल होने वाले शख्स का नाम शोभित पांडे है जो कानपुर के ही निवासी हैं। वो शुक्रवार को भी मैच देखने आए और इस दौरान उन्होंने एक संदेश भी दिया। इस बार शोभित पांडे एक प्लेकार्ड लेकर आए जिस पर लिखा था "गुटखा का सेवन करना बुरी आदत है।"
जब से शोभित पांडे की तस्वीर वायरल हुई है तब से उनके ऊपर काफी मीम बनने लगे हैं। यहां तक कि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी उनके ऊपर एक मीम शेयर किया है। हालांकि शोभित ने कहा है कि मैच के दौरान वो गुटखा नहीं खा रहे थे।
"मैं गुटखा नहीं बल्कि पान खा रहा था"
एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा "पहली बात तो ये कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं गुटखा नहीं खा रहा था। मैं पान खा रहा था और अपने दोस्त के साथ फोन पर बात कर रहा था जो मैच देखने आया था लेकिन दूसरे स्टैंड में बैठा था। मैंने मुश्किल से 10 सेकेंड बात की होगी और ये वायरल हो गया। मेरे दोस्त की मां जिनसे मैं बात कर रहा था उन्होंने मुझे बताया कि ये वीडियो वायरल हो गया है और तेजी से फैल रहा है।"
शोभित पांडे ने कहा कि उनके साथ उनकी बहन भी मैच देखने गई हुईं थीं और तस्वीर में वो भी दिख रही हैं और उसको लेकर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
शोभित ने आगे कहा "मैंने कुछ गलत नहीं किया और इसी वजह से मुझे कोई शर्म नहीं है। मुझे बस इसी बात की चिंता है कि मेरी बहन को लेकर गलत कमेंट आ रहे हैं। वहीं मीडिया समेत कई जगह से मुझे फोन आ रहे हैं जिससे मैं तंग आ गया हूं।"