बिल चुकाने से हमेशा बचते हैं विराट और नेहरा : युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अपने मजाकिया और हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे कई मौके आए जब युवराज सिंह ने मीडिया के सामने सटीक जवाब देकर सुर्खियां बंटोरी। मौजूदा समय में वह अपनी नई क्लोथिंग लाइन 'यूवीकैन' के लांच के कारण सुर्खियों में है। इस लांच में कई सितारे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने शिरकत की। अपनी क्लोथिंग लाइन के प्रचार के लिए युवराज को कई मौकों पर इंटरव्यू देते हुए देखा गया जिसमें उन्होंने कई मजाकिया वाकये और कहानियां बताई, जिसे सुनकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। हाल ही में युवी ने रेडियो मिर्ची को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने करियर से संबंधित कई रोचक कहानियां बताई तथा अपने साथी खिलाड़ियों के बारे में कुछ रोचक खुलासे भी किए। रेडियो मिर्ची के आरजे सुरेन ने भारतीय क्रिकेटर से 20 सवाल किए जिसके जवाब युवी ने ईमानदारी के साथ दिए। सवाल जवाब का दौर इसके साथ शुरू हुआ कि 'यूवीकैन' क्या है, जिसका उन्होंने जवाब दिया, 'यूवीकैन आप और मैं साथ में है। हम साथ में कैंसर से लड़ेंगे। यही इसका मकसद है जिससे इस बीमारी से पार पाया जा सके।' दूसरा सवाल किया गया कि मैदान पर कौनसा खिलाड़ी सबसे खतरनाक है, अपने लुक्स के कारण नहीं। युवराज ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'उस खिलाड़ी का रंग बिलकुल आपके (सुरेन) जैसा है। मैं नस्लभेदी नहीं हों लेकिन वह डरावने है और घातक गेंदबाज भी। मैं श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बात कर रहा हूं जो गेंद फेंकते समय अजीब मुंह बनाते थे। वह गेंद को काफी स्पिन भी कराते थे। उन्हें खेलना हमेशा मुश्किल होता था जब भी मेरा सामना उनसे होता था। उनको लेकर कई गेम प्लान बनते थे कि उनका सामना कैसे करना है, लेकिन वह हमेशा हमसे बेहतर निकलते थे। मुझे याद है जब उन्होंने संन्यास लिया था तब मैंने उनके पास जाकर धन्यवाद देते हुए कहा था कि संन्यास लेने के लिए धन्यवाद मुरली सर।' पता हो कि मुरलीधरन इस समय युवराज की मौजूदा आईपीएल टीम सनराईजर्स हैदराबाद के मेंटर है। मुरली और युवराज की अच्छी दोस्ती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभद्र भाषा का प्रयोग करने में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अव्वल थे। एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ से हुई बहस को शब्दशः नहीं बता सकता क्योंकि मुझे बड़ी संख्या में लोग सुन रहे हैं। बता दें कि फ़्लिंटॉफ़ से हुई बहस के बाद ही युवी ने लगातार 6 छक्के जमाए थे। इसके बाद चौथा सवाल युवी पर दागा गया था जो इस इंटरव्यू का सबसे मजेदार सवाल भी था। यह पूछने पर कि भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे बड़ा कंजूस कौन था। युवराज ने जोर का ठहाका लगाते हुए कहा, 'हमारी टीम में कई कंजूस खिलाड़ी हैं। विशेषतौर पर कई सीनियर खिलाड़ी जिनका मैं नाम नहीं ले सकता क्योंकि यह बहुत संवेदनशील मामला है।' बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसे कैसे बयान करूं। ऐसा कह सकते हैं कि इतना हिस्सा तुम्हारा है और इतना मेरा, आप इसका बिल भरोगे और मैं इसका। आपको पता है कि हमारे पंजाबियों में ऐसा नहीं होता है। अगर हम कुछ खाने बाहर जाते हैं तो कोई एक व्यक्ति पैसे भरता है। मगर कुछ लोग अलग हैं और मौजूदा समय में विराट कोहली सबसे बड़े कंजूस है। हम जब भी कही बाहर जाते हैं तो हमेशा मुझे ही बिल भरना पड़ता है। मुझे उसको जोर देकर बिल भरवाना पड़ता है। आशीष नेहरा भी कई मौकों पर अपनी जेब ढीली नहीं करते हैं। वह आम तौर पर काफी अच्छे से बर्ताव करते हैं लेकिन कभी-कभार वह भी कंजूसीपन दिखाते हैं। जब उनकी शादी हुई थी तो नेहरा कहते थे कि प्लीज मेरी बात मानो, मुझे अपनी पत्नी और बच्चों का ध्यान भी रखना है। मैं ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकता।' युवराज ने साथ ही कहा कि 'ऐसा नहीं है कि ये सभी बहुत कंजूस खिलाड़ी है, लेकिन यह सिर्फ हमारे बीच का मजाक है क्योंकि सब एक-दूसरे पर टोपी पहनाना चाहते हैं।' युवी ने बड़ी मुश्किल से एक सीनियर खिलाड़ी का नाम लिया। उन्होंने कहा, 'सीनियर खिलाड़ियों में जिसका मैं नाम ले सकता हूं वो जवागल श्रीनाथ हैं। उनके साथ काफी क्रिकेट खेला। उन्होंने आखिरकार हमें एक रेस्टोरेंट में पार्टी दी और हमने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा, 'धन्यवाद श्रीनाथ जी 15 साल के बाद पार्टी देने के लिए।' युवराज ने और भी सवालों के कई रोचक जवाब दिए। उनके मजेदार जवाब जानने के लिए यह वीडियो देखिए :

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications