श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं अगर उसी तरह से करते रहे तो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर वो भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं। टॉइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक संगकारा ने कहा कि जिस तरह से कोहली खेल रहे हैं उससे लगता है कि वो भारत के सर्वकालिक महान खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोहली दबाव में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और उनके अंदर क्रिकेट की जैसी समझ है वो अद्भुत है। विराट कोहली अपने खेल से सचिन तेंदुलकर को मैच कर रहे हैं। वो अपने जेनरेशन के विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और समय के साथ और भी परिपक्कव होते जाएंगे। पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि अगर कोहली अपने खेल में सुधार करते रहे तो वो कुछ बड़े कीर्तिमान भी तोड़ सकते हैं। गौरतलब है विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। एक तरफ भारतीय टीम के विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर कोहली टिके रहे। उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और टीम को संकट से निकाला। उनकी पारी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंचने में सफल रही और बड़ी लीड नहीं ले पाई। कोहली की 149 रनों की पारी की काफी तारीफ हुई। दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों ने इस पारी को दबाव में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी बताया। खुद कोहली ने इसे अपने ऑल टाइम इनिंग में दूसरे नंबर पर रखा है और इसे स्पेशल बताया। सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर उनके इस शानदार पारी के लिए उन्हें बधाई दी।