विराट युग - द अनलकी कोहली

world t

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत को 180 रनों से हरा दिया और चैंपियंस ट्रॉफी का आठवा ख़िताब अपने नाम किया। भारतीय टीम के लचर बल्लेबाजी की बदौलत टीम को हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे भारतीय टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आये। शिखर धवन रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन फाइनल में उनका असफल होना टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना। तीनों बल्लेबाजों ने फ़ाइनल मैच में महज 26 रन ही जोड़े, जिसमे कप्तान कोहली ने मात्र 5 रन बनाये। विराट कोहली का भारतीय टीम के कप्तान के रूप में यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट था। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें निराशा हाथ लगी। यह पहली बार नहीं हुआ जब विराट कोहली ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया हो। इससे पहले भी कई ऐसे मौके आये है जहाँ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल तक की रहा दिखाई है, लेकिन आखिरी मौकों पर वह अनलकी साबित हुए। बीते चार वर्षों को विराट युग से जाना गया है क्योंकि उन्होंने टीम के लिए कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता हैं। साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप होने के बाद से विराट कोहली अपने खेल को एक अलग स्तर पर लेकर गए हैं फिर चाहे बात टेस्ट मैचों की हो या फिर सीमित ओवरों के मैचों की। कोहली ने हर स्तर पर टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा के नजरिये से ‘विराट युग - द अनलकी कोहली’ पर एक नजर :


आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2014

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने के बाद अगले ही साल भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2014 के फ़ाइनल में प्रवेश किया था। विराट कोहली की दमदार बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के सभी मुकाबलें जीतते हुए फ़ाइनल में टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के बाद एक बार फिर से अपनी जगह बनाई थी। मौजूदा कप्तान कोहली ने इस टूर्नामेंट में खेले गए 6 मैचों में 4 अर्धशतक के साथ 106.33 के औसत से सबसे ज्यादा 319 रन बनाये, लेकिन भारतीय टीम ने फ़ाइनल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से गवां दिया। फ़ाइनल मैच में कोहली ने शानदार 77 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर केवल 130 ही बन सका जिससे श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वर्ल्ड टी-20 के ख़िताब से चुकने के बावजूद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के ख़िताब से नवाज़ा गया। आईसीसी वर्ल्ड कप 2015

world cup

आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, जिसमें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा था। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया और टीम की शुरुआत जीत के साथ की थी। सेमीफाइनल में मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम का 2011 वर्ल्ड कप का ख़िताब बचाने का सपना टूट गया। कोहली सेमीफाइनल मुकाबलें में केवल एक ही रन बना सके, लेकिन वर्ल्ड कप 2015 के 8 मैचों में 50.83 के औसत से 305 रन बनाये। 28 वर्षीय कोहली अपनी टीम को ख़िताब जिताने में एक बार फिर से नाकाम रहे। टी-20 वर्ल्ड कप 2016 icc virat क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का वर्ल्ड इवेंट पहली बार भारत में आयोजित हो रहा था। भारतीय टीम की शुरुआत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार से ख़राब रही, लेकिन विराट कोहली की अद्भुत बल्लेबाजी के कारण टीम ने वापसी करते हुए सेमीफाइनल तक की रहा तय की। पहले पाकिस्तान, फिर बांग्लादेश और अंत में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम का सेमीफाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ। कैरीबियन टीम ने भारत को उसी की धरती पर हरा कर टी-20 का बादशाह बनने से रोक दिया। कोहली ने एक बार फिर से अपनी उम्दा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने 5 मैचों में 136.50 के औसत से 273 बनाये जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल थे। सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली ने ताबड़तोड़ 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया, लेकिन वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने आसानी के साथ यह स्कोर और अंत में टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। साल 2014 की तरह विराट कोहली को एक बार फिर से 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' के ख़िताब से नवाज़ा गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 India v Pakistan - ICC Champions Trophy 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब बचाने के लिए भारतीय टीम पहली बार विराट कोहली की अगुआई में आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेने इंग्लैंड पहुंची। टीम की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ हुई और अगले मुकाबलें में श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। भारतीय टीम बांग्लादेश से सेमीफाइनल मैच जीत कर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में एक बार फिर से फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने सामने थे, लेकिन इस बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी ताश की तरह पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने बिखर गई। विराट कोहली ने एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में भी अपना जोहर दिखाया, लेकिन टीम को चैंपियन नहीं बना सके। कोहली ने 5 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ 129 के औसत से 258 रन बनाये। पाकिस्तान के खिलाफ फ़ाइनल मुकाबले में वह 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों से मुकाबला और चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब गवां दिया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now