आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, जिसमें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा था। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया और टीम की शुरुआत जीत के साथ की थी। सेमीफाइनल में मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम का 2011 वर्ल्ड कप का ख़िताब बचाने का सपना टूट गया। कोहली सेमीफाइनल मुकाबलें में केवल एक ही रन बना सके, लेकिन वर्ल्ड कप 2015 के 8 मैचों में 50.83 के औसत से 305 रन बनाये। 28 वर्षीय कोहली अपनी टीम को ख़िताब जिताने में एक बार फिर से नाकाम रहे।
Edited by Staff Editor