2013 चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब बचाने के लिए भारतीय टीम पहली बार विराट कोहली की अगुआई में आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेने इंग्लैंड पहुंची। टीम की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ हुई और अगले मुकाबलें में श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। भारतीय टीम बांग्लादेश से सेमीफाइनल मैच जीत कर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में एक बार फिर से फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने सामने थे, लेकिन इस बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी ताश की तरह पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने बिखर गई। विराट कोहली ने एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में भी अपना जोहर दिखाया, लेकिन टीम को चैंपियन नहीं बना सके। कोहली ने 5 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ 129 के औसत से 258 रन बनाये। पाकिस्तान के खिलाफ फ़ाइनल मुकाबले में वह 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों से मुकाबला और चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब गवां दिया।