Ind vs WI 2016 - 'विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है'

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने देश के क्रिकेट को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है। अश्विन ने कहा, 'जब विराट कोहली आए, तब हमने लगभग एक साथ भारत के लिए खेलना शुरू किया। जिस तरह उन्हें समझा जाता था लोग जिस तरह विराट को देखते थे, वह बिलकुल अलग था। यह एक से दूसरी पीढ़ी के बीच का परिवर्तन था।' उन्होंने आगे कहा, 'हम दोनों के बीच समानता यह कि हम एक-दूजे की इज्जत करते हैं। मेरे लिए, विराट वो हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट और भारतीय खेल को अलग स्तर पर पहुंचा दिया हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिनसे आप कुछ हासिल कर सकते हैं।' अश्विन और विराट काफी अच्छे दोस्त भी हैं। नए प्रमुख कोच अनिल कुंबले के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा, 'महान लेग स्पिनर ने टीम को प्रभावित किया हैं और उन्होंने संतुलन को बरकरार रखा है। उनके साथ अभी तक का काम शानदार रहा। हमें उनसे जुड़ने में काफी मदद मिल रही है। वह मेरे स्पिनर होने के कारण मुझे काफी-कुछ सीखाते हैं कि जब वह क्रिकेटर थे तो किस दौर से गुजरते थे।' अश्विन ने आगे कहा, 'कुंबले ने कहा कि मुझे अपना बैचैनी का स्तर नीचा रखने की जरुरत है क्योंकि लोगों को मुझसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैं। उन्होंने मुझे सही संतुलन और हौसला दोनों एक ही समय पर दिया है।'

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now