2016 में विराट कोहली की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां

Australia v India - Game 1
#3 235 Vs इंग्लैंड, मुंबई
ind-vs-eng-4th-test_38d39f64-bfb6-11e6-acf3-8522f55b22d1-1482824197-800

वानखेड़े में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ धीमी शुरूआत की और सेट होने में अपना पूरा समय लिया। इंग्लिश गेंदबाजों ने कोहली के खिलाफ सीधी साधी स्ट्रेटजी अपनाई उन्होंने कोहली को आउट साइड ऑफ स्टंप पर गेंद फेंकी ताकि वो बल्ला लगाएं और उनके बल्ले का एज लगकर गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली जाए। इंग्लिश गेंदबाज कोहली के खिलाफ इस रणनीति के साथ इसलिए उतरे क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में कोहली की बल्लेबाजी में ये तकनीकी खामी नजर आई थी। लेकिन कंडीशन ऐसी नहीं थी कि कोहली को कोई भी परेशानी हो। कोहली ने आउट साइट ऑफ स्टंप की गेंदों को धीमे हाथों से खेलते हुए गेंद को स्लिप और गली के बीच में से निकाला। स्पिनर्स के खिलाफ कोहली ने क्रीज का इस्तेमाल किया और पीछे जाकर गेंद को पुल किया और मिडविकेट और स्कैवर लेग के बीच से गैप ढूंढ ही लिया। एक छोर से विकेट गिरते जा रहे थे। लेकिन बावजूद इसके कोहली खुलकर खेल रहे थे। कोहली की रणनीति थी कि वो इंग्लैंड की पहली पारी के टोटल के करीब पहुंचे। कोहली की इस रणनीति को पूरा करने के लिए जयंत यादव ने उनका बखूबी साथ निभाया। दिन के आखिर तक विराट अपने स्ट्रेट ड्राइव और स्कैवर कट से अंग्रेज गेंदबाजों को परेशान करते रहे। नतीजा ये हुआ कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी डबल सेंचुरी जड़ी। वो भी लगातार तीसरी सीरीज में तीसरी बार दोहरा शतक बनाया।