विराट की इस पारी को देखकर कहा सकता है कि वो क्यों वो इस समय क्रिकेट जगत के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। क्यों 2016 को विराट कोहली का साल कहा जा रहा है। वर्ल्ड टी 20 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली की 'विराट' पारी 2016 की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। ऑस्ट्रेलिया के 160 के जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने करते उतरी तो शिखर धवन जल्द ही चलते बने। अब मौका आया विराट कोहली के पास, लेकिन इससे पहले की कोहली सेट हो पाते दूसरे छोर पर खड़े रोहित शर्मा को शेन वॉटसन ने पवेलियन भेज दिया। उस समय भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन था। इसके बाद सुरेश रैना भी जल्द ही चल दिए। एक बार फिर रैना अपनी कमजोरी से पार नहीं पा सके और शाट बॉल पर वॉटसन को विकेट थमा बैठे। इसके बाद दूसरे छोर पर कोहली का साथ देने आए युवराज सिंह। लेकिन विराट खुद मोर्चा संभालते रहे। युवराज सिंह धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे, तभी 21 रन के निजी स्कोर पर वो फॉकनर का शिकार बने। युवराज के आउट होने के बाद भी भारत को जीत के लिए 70 रनों की दरकार थी। दूसरी तरफ कोहली ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन वो जानते थे कि उनके पास समय बहुत कम है। उसके बाद कोहली ने जेम्स फॉकनर की गेंदों पर शानदार स्ट्रोक्स खेले और एक बार फिर वर्ल्ड टी 20 के अहम मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। विराट ने 51 गेंदों पर नाबाद 82 बनाए।