कोहली भविष्य में भी एक बेहतरीन कप्तान साबित होंगे : सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने समय में स्पिन गेंदबाजों के मन में खौफ भरने वाले बल्लेबाज़ सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को जमकर सराहा है। उन्होंने स्टार बल्लेबाज़ को भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य का बेहतरीन कप्तान बताया है। वैसे भी विराट कोहली आजकल अपने खेल और स्टाइल को लेकर सुर्ख़ियों में बने हैं। गौरतलब है कि जब से एमएस धोनी के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली पर आई है तभी से विराट ने अपनी कप्तानी और खेल को लेकर पूरी दुनिया में सुर्खियाँ बटोरी हैं। विराट कोहली ने सबसे पहले टेस्ट टीम की कप्तानी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। उस दौरान भारत के सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी चोटिल थे जिस कारण विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी को निभाया था। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को सपोर्टस्टार के साथ एक इन्टरव्यू में कहा " विराट एक बेहतरीन कप्तान हैं, वह भविष्य के लिए भी भारतीय क्रिकेट टीम के महान कप्तान साबित होंगे, कोहली रन बनाने वालों में से हैं और वह हर वक़्त टीम की जीत के हित में कुछ न कुछ सोचते रहते हैं, वो ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जो विदेशी माहौल में भी जीत दर्ज कर सके" "मुझे विराट की छवि बहुत इमानदारी भरी लगती है, वह जब भी कोई फैसला करते हैं काफी ईमानदारी और लगन के साथ करते हैं, वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ भी काफी ईमानदारी के साथ बर्ताव करते हैं, ये बिंदु एक कप्तान के अंदर मुख्य बिंदु होते हैं और जब आप ऐसा करते हैं तो आपको बहुत इज्ज़त भी मिलती है" : सौरव गांगुली आपको बता दें कि टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर विराट कोहली के पास एक बेहतरीन प्रभाव डालने वाला रिकॉर्ड है। भारतीय टेस्ट टीम ने कोहली की कप्तानी में अभी तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे से 10 जीते हैं और 2 हारे हैं। इसके अलावा पांच टेस्ट मैच रद्द रहे हैं। फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now