विराट कोहली और उनकी टेस्ट कप्तानी की एक समीक्षा

virat-kohli-test-ton-kiss_3245241-1480541888-800

बतौर टेस्ट कप्तान ‘विराट’ हुए कोहली, टीम में बदलाव करने से नहीं हिचकिचाते, विराट को हर टेस्ट में चाहिए नतीजा। “अगर हम सिर्फ एक टीम कॉम्बिनेशन के साथ जाएंगे तो वर्ल्ड की बड़ी क्रिकेट टीमों को हमारे खिलाफ रणनीति बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी और वो इसका पूरा फायदा उठाएंगी, इसलिए हमें स्थिति के हिसाब से अपनी प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव करना होगा”। ये जवाब विराट कोहली ने मीडिया से मुखातिब होते हुए वेस्टइंडीज दौरे के दौरान दिया था। कोहली टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव करने से भी नहीं हिचकिचाते, अपने निडर फैसलों से उन्होंने भारतीय क्रिकेट की दिशा और दशा दोनों बदल दी है। ‘कभी भी विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं करना चाहिए’ ये क्रिकेट में बहुत ही मशहूर कहावत है लेकिन विराट कोहली को छोड़कर लगभग सभी भारतीय कप्तानों ने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ ना करने की इस परंपरा का पालन किया है। 2014/15 में एम एस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जब विराट ने कमान संभाली तब से विराट कोहली ने कई बार साबित किया है कि वो ‘हॉर्सिज फोर कोर्सिज’ की थ्योरी में विश्वास करते हैं यानि कि हर खिलाड़ी हर किसी काम में बेस्ट नहीं होता बल्कि हर खिलाड़ी को अपने काम में बेस्ट होना चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जब कोहली ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी की तो एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया। इस 28 साल के कप्तान ने कभी भी टेस्ट मैचों में लगातार एक जैसी प्लेइंग इलेवन नहीं रखी लेकिन अगर कोहली की जगह कोई और कप्तान होता तो उसने शायद विनिंग कॉम्बिनेशन को ही बरकरार रखा होता। शायद वो एक सुरक्षित रास्ता लेकर चलता, लेकिन सिर्फ 20 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाला ये युवा कप्तान इस अलग सोच रखता है। अब हम उन 20 टेस्ट मैचों पर एक नजर डालेंगे और जानेंगे कप्तान कोहली के प्लेइंग इलेवन के कॉम्बिनेशन के बारे में: बतौर कप्तान कोहली का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया VS भारत, पहला टेस्ट, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, पहला टेस्ट, एडिलेड ओवल में खेला गया (09 से 13 दिसंबर 2014) संक्षिप्त विवरण – एम एस धोनी अंगुली की चोट से नहीं उबर पाए थे। विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली. कोहली 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ उतरे। कोहली ने अश्विन की जगह करन शर्मा को चुनकर सभी को चौंका दिया था। भारत की प्लेइंग इलेवन – मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋधिमान साहा, करन शर्मा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, वरूण एरॉन नतीजा – ऑस्ट्रेलिया ने 48 रन से मैच जीता। बतौर कप्तान कोहली का दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया VS भारत, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, चौथा टेस्ट, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया (06 से 10 जनवरी 2015) संक्षिप्त विवरण - एम.एस धोनी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास का लेकर सभी को चौंका दिया। जिसके बाद आधिकारिक रुप से कोहली को टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया। इस मैच में कोहली 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ उतरें। बदलाव : जब कोहली ने पहले टेस्ट में कप्तान की थी तो उन्होंने आर.अश्विन की जगह स्पिनर कर्ण शर्मा को तरजीह दी थी लेकिन सिडनी टेस्ट में एक बार फिर कर्ण की जगह अश्विन की वापसी हुई। वहीं पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज वरूण एरॉन और ईशांत शर्मा टीम में शामिल थे। जबकि सिडनी टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को मौका दिया गया। बल्लेबाजों की बात करें तो शिखर धवन की जगह के एल राहुल और चेतेश्वर पुजारा की जगह रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई। वहीं सुरेश रैना भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। भारत की प्लेइंग इलेवन - मुरली विजय, के एल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, ऋधिमान साहा, आर.अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव नतीजा – मैच ड्रॉ हुआ बतौर कप्तान कोहली का तीसरा टेस्ट बांग्लादेश VS भारत, जून 2015 में खान शाहेब ओसमान अली स्टेडियम, फतुल्लाह (10 से 15 जून, 2015) संक्षिप्त विवरण - के एल राहुल को डेंगू बुखार हो गया था। जिसका मतलब ता शिखर धवन की प्लेइंग इलेवन में वापसी। इस मैच में कप्तान कोहली 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ उतरे। दूसरे ऑफ स्पिनर के तौर पर हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया गया। बदलाव- सिडनी टेस्ट में जो प्लेइंग इलेवन के खेली थी। यहां पर उसमें 3 बदलाव किए गए। के एल राहुल की जगह शिखर धवन, सुरेश रैना की जगह हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी की जगह वरूण एरॉन और भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशांत शर्मा। भारत की प्लेइंग इलेवन - मुरली विजय, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋधिमान साहा, हरभजन सिंह, आर.अश्विन उमेश यादव, ईशांत शर्मा, वरूण एरॉन नतीजा : बारिश से प्रभावित मैच ड्रॉ रहा CRICKET-BAN-IND बतौर कप्तान कोहली का चौथा टेस्ट भारत Vs श्रीलंका - पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया (12-15 अगस्त 2015) संक्षिप्त विवरण - टीम इंडिया को अपने मुख्य ओपनर मुरली विजय के बिना उतरना पड़ा, जो मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे। टर्निंग ट्रैक को देखते हुए कप्तान कोहली ने इस मैच में 3 फ्रंटलाइन स्पनिरों को उतारा। जबकि वरूण एरॉन अकेले तेज गेंदबाज थे। बदलाव : पिछले टेस्ट के मुकाबले यहां पर दो बदलाव किए गए। चोटिल मुरली विजय की जगह के. एल राहुल की वापसी हुई। वहीं टर्निंग ट्रैक के चलते उमेश यादव की जगह अमित मिश्रा को उतारा गया। भारत की प्लेइंग इलेवन - के एल राहुल, शिखर धवन, रोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋधिमान साहा, हरभजन सिंह, आर.अश्विन, वरूण एरॉन, अमित मिश्रा नतीजा : श्रीलंका ने मैच 63 रन से जीता बतौर कप्तान विराट का पांचवा टेस्ट भारत Vs श्रीलंका - दूसरा टेस्ट, पी.सारा ओवल, कोलंबो (20-24 अगस्त, 2015) संक्षिप्त विवरण - पहला टेस्ट हारने और शिखर धवन के दाएं हाथ में फैक्चर होने की वजह से टीम इंडिया की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई। अब टीम इंडिया को कमबैक के लिए दोगुना जोर लगाना होगा। बदलाव : शिखर धवन चोटिल हुए, जिसकी वजह से मुरली विजय का कमबैक हुआ। हरभजन सिंह की जगह उमेश यादव की भी वापसी हुई , वहीं अजिंक्य रहाणे की जगह स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया। भारत की प्लेइंग इलेवन : मुरली विजय, के एल राहुल, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, ऋिधिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव नतीजा - भारत ने मैच 278 रन से जीता बतौर कप्तान कोहली का छठा मैच भारत Vs श्रीलंका - तीसरा टेस्ट, सिहानलिस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो (28 अगस्त से 1 सितंबर 2015) संक्षिप्त विवरण - भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराकर जबरदस्त वापसी की, हालांकि ऋिद्धिमान साहा तीसरे और आखिरी टेस्ट में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैच से बाहर हुए। साहा और मुरली विजय के अलावा भारत टीम पिछले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतारा। बदलाव - ऋिद्धिमान साहा की जगह नमन ओझा को मौका मिला और चोटिल मुरली विजय की जगह चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई। भारत की प्लेइंग इलेवन : के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव नतीजा - भारत ने 117 रन से जीता मैच CRICKET-SRI-IND बतौर कप्तान कोहली का सातवां टेस्ट फ्रीडम ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका Vs भारत - पहला टेस्ट, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, मोहाली, चंडीगढ़ (5-7 नवंबर 2015) संक्षिप्त विवरण - मोहाली का विकेट काफी सूखा था। जिसकी वजह से प्रोटीज टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इस मैच में भारतीय स्पिन तिकड़ी रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, और अमित मिश्रा पर काफी निर्भर करती । बदलाव - शिखर धवन की के.एल राहुल को मौका मिला, ऋिद्धिमान साहा की वापसी हुई। ईशांत शर्मा की जगह वरूण एरॉन और स्टुअर्ट बिन्नी की जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया। भारत की प्लेइंग इलेवन : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, वरूण एरॉन, उमेश यादव नतीजा - भारत ने 108 रन से जीता मैच बतौर कप्तान कोहली का आठवां टेस्ट फ्रीडम ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका Vs भारत - दूसरा टेस्ट, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर (14-18 नवंबर 2015) संक्षिप्त विवरण - भारतीय टीम मोहाली में हुए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से लबरेज थी। इसके साथ ही भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये थी कि एक मैच के निलंबन के बाद ईशांत शर्मा भी वापसी को तैयार थे। बदलाव - उमेश यादव की जगह ईशांत की टीम में वापसी हुई। जबकि अमित मिश्रा की जगह ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी टीम में शामिल हुए। भारत की प्लेइंग इलेवन : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, वरूण एरॉन, ईशांत शर्मा नतीजा - मैच ड्रॉ हुआ बतौर कप्तान कोहली का नौवां टेस्ट फ्रीडम ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका Vs भारत - तीसरा टेस्ट, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम जमाथा, नागपुर (25-29 नवंबर 2015) संक्षिप्त विवरण - भारत ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा के साथ उतरने का फैसला किया। सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया नागपुर में प्रोटीज पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के इरादे से उतरेगी। बदलाव - वरूण एरॉन की जगह अमित मिश्रा जबकि स्टुअर्ट बिन्नी की जगह रोहित शर्मा टीम में शामिल हुए। भारत की प्लेइंग इलेवन : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा नतीजा - भारत ने मैच 124 रन से जीता बतौर कप्तान कोहली का दसवां टेस्ट फ्रीडम ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका Vs भारत - चौथा टेस्ट, फिरोजशाह कोटला, दिल्ली (3-7 दिसंबर 2015) संक्षिप्त विवरण - सीरीज में 3 में से 2 टेस्ट जीतने के बाद भारत कोटला में जीत दर्ज कर इसे शानदार अंदाजा में खत्म करना चाहेगा। कोलकाता की विकेट उतनी फ्लैट नहीं थी जितनी की सीरीज के बाकी विकेट थे, लेकिन बावजूद इसके दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी भी इसके खिलाफ थी. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के पास इस मैच में अपनी बची खुची साख बचाने के अलावा और कुछ नहीं बचा था। बदलाव - इस मैच में सिर्फ 1 बदलाव हुआ, अमित मिश्रा की जगह उमेश यादव टीम में शामिल हुए। भारत की प्लेइंग इलेवन : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा नतीजा - भारत ने मैच 337 रन से जीता CRICKET-IND-NZL बतौर कप्तान कोहली का 11वां टेस्ट भारत वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर वेस्टइंडीज Vs भारत - पहला टेस्ट, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा संक्षिप्त विवरण - टी 20 क्रिकेट के बाद एक बार फिर बारी थी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और भारतीय टीम भी कैरिबियाई टीम को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। बदलाव - कोटला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले टेस्ट के मुकाबले यहां पर दो बदलाव हुए।रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की जगह मोहम्मद शमी और अमित मिश्रा टीम में शामिल हुए। भारत की प्लेइंग इलेवन : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी नतीजा - भारत ने मैच पारी और 92 रन से जीता बतौर कप्तान कोहली का 12वां टेस्ट भारत वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर वेस्टइंडीज Vs भारत - दूसरा टेस्ट, सबीना पार्क, किंग्सटन, जमैका (30 जुलाई से 03 अगस्त 2016) संक्षिप्त विवरण - टी 20 क्रिकेट के बाद एक बार फिर बारी थी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और भारतीय टीम भी कैरिबियाई टीम को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार थी।पहले टेस्ट की तरह ही भारतीय टीम दूसरे मैच में भी उसी प्रदर्शन को दोहराने को तैया थी। खराब स्ट्राइक रेट के चलते मुरली विजय बाहर बैठे. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से जरूर आगे थी लेकिन भारतीय टीम सिर्फ इससे संतुष्ट नहीं हो सकती थी। बदलाव - मुरली विजय की जगह के एल राहुल टीम में शामिल। भारत की प्लेइंग इलेवन : के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी नतीजा - मैच ड्रॉ रहा बतौर कप्तान कोहली का 13वां टेस्ट भारत वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर वेस्टइंडीज Vs भारत - तीसरा टेस्ट, डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रॉस इसलेट (9 से 13 अगस्त 2016) संक्षिप्त विवरण - इस मैच में चेतेश्वर पुजारा पर तलवार चली, धीमे खेल के चलते टीम से अपनी जगह खोई। भारतीय टीम सीरीज में लीड कर रही थी, लिहाजा यंहा पर भी अपनी उसी निरंतरता को बरकरार रखना चाहा। बदलाव - चेतेश्वर पुजारा की जगह रोहित शर्मा टीम में आए जबकि उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को मौका मिला। भारत की प्लेइंग इलेवन : के एल राहुल, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी नतीजा - भारत मैच 237 रन से जीता बतौर कप्तान कोहली का 14वां टेस्ट भारत वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर वेस्टइंडीज Vs भारत - चौथा टेस्ट, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिडाड (18 से 22 अगस्त 2016) संक्षिप्त विवरण - टीम इंडिया सीरीज पर तो कब्जा जमा चुकी है लेकिन अब कोहली एंड कंपनी का इरादा सीरीज को जीत के साथ खत्म करने का है, तो वहीं आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के लिए साख की लड़ाई होगा। कैरिबियाई टीम चाहेगी कि यहां जीत दर्ज कर कम से कम क्लीन स्वीप से बच जाएं। बदलाव - शिखर धवन की मुरली विजय टीम में आए जबकि रवींद्र जडेजा की जगह चेतेश्वर पुजारा शामिल हुए भारत की प्लेइंग इलेवन : के एल राहुल, मुरली विजय, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी नतीजा - मैच ड्रॉ रहा viratkohlil7-1480541590-800 बतौर कप्तान कोहली का 15वां टेस्ट न्यूजीलैंड भारत के टेस्ट दौरे पर भारत Vs न्यूजीलैंड - पहला टेस्ट, ग्रीन पार्क , कानपुर (22से 26 सितंबर 2016) संक्षिप्त विवरण - भारतीय टीम अपने घर में 13 मैचों के टेस्ट सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया कीवियों के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शानदार शुरूआत करना चाहेगी। यंहा भारतीय टीम चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतरी, टीम ने अपनी बल्लेबाजी को और ज्यादा मजबूत किया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रवींद्र जडेजा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। बदलाव - ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार की जगह रवींद्र जडेजा और उमेश यादव टीम में आए। भारत की प्लेइंग इलेवन : के एल राहुल, मुरली विजय, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी नतीजा - भारत ने मैच 197 रन से जीता बतौर कप्तान कोहली का 16वां टेस्ट न्यूजीलैंड भारत के टेस्ट दौरे पर भारत Vs न्यूजीलैंड - दूसरा टेस्ट, इडन गार्डन , कोलकाता (30 सितंबर से 4 अक्टूबर 2016) संक्षिप्त विवरण - भारतीय टीम कीवियों की मुसीबत को और ज्यादा बढ़ाने के लिए हरी विकेट पर भारतीय टीम अपने स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के अलावा अपने मुख्य स्पनिर्स के साथ उतरी। बदलाव - के एल राहुल की जगह शिखर धवन और उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया। भारत की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, मुरली विजय, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी नतीजा - भारत ने मैच 178 रन से जीता बतौर कप्तान कोहली का 17वां टेस्ट न्यूजीलैंड भारत के टेस्ट दौरे पर भारत Vs न्यूजीलैंड - तीसरा टेस्ट, होलकर क्रिकेट स्टेडियम , इंदौर (8 से 12 अक्टूबर 2016) संक्षिप्त विवरण - शिखर धवन की बाईं हाथ की अंगुली में फैक्चर हुआ। जिसके चलते वो आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए। करूण नायर को टीम में वापस बुलाया गया। सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम का इरादा कीवियों का क्लीन स्वीप करने का था। इसके साथ ही गौतम गंभीर भी टीम इंडिया में कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार थे। बदलाव - चोटिल शिखर धवन की जगह गौतम गंभीर टीम में शामिल हुए। वहीं प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव को मौका मिला भारत की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, मुरली विजय, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी CRICKET-IND-NZL बतौर कप्तान कोहली का 18वां टेस्ट इंग्लैंड भारत के टेस्ट दौरे पर भारत Vs इंग्लैंड - पहला टेस्ट, सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम , राजकोट (9 से 13 नवंबर 2016) संक्षिप्त विवरण - बांग्लादेशी स्पनिरों के हाथों इंग्लैंड की हार को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने इस मैच में तीन स्पिनर खिलाने का फैसला किया। वहीं राजकोट के मैदान पर भी ये पहला टेस्ट मैच था। बदलाव - रोहित शर्मा की जगह अमित मिश्रा को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से ही टीम में शामिल किया गया था। भारत की प्लेइंग इलेवन : गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी नतीजा - मैच ड्रॉ रहा बतौर कप्तान कोहली का 19वां टेस्ट इंग्लैंड भारत के टेस्ट दौरे पर भारत Vs इंग्लैंड - दूसरा टेस्ट, विशाखापट्टनम (17 से 21 नवंबर 2016) संक्षिप्त विवरण - पहले मैच में बेहद करीबी ड्रॉ के बाद दूसरे टेस्ट में कोहली की सेना अंग्रेजों को बख्शने के मूड में नहीं थी और राजकोट के बाद अब विशाखापट्टनम भी अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहा था यानि की विशाखापट्टनम में भी पहला टेस्ट खेला जाना था। बदलाव - रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए के एल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ दमदार खेल दिखाया. जिसकी बदौलत उनकी टीम में वापसी हुई।इसके अलावा अमित मिश्रा की जगह ऑफ ब्रेक गेंदबाज जयंत यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। भारत की प्लेइंग इलेवन : के एल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी नतीजा - भारत ने मैच 246 रन से जीता बतौर कप्तान कोहली का 20वां टेस्ट इंग्लैंड भारत के टेस्ट दौरे पर भारत Vs इंग्लैंड - तीसरा टेस्ट, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, आई एस बिंद्र क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली , चंडीगढ़ (26 से 30 नवंबर 2016) संक्षिप्त विवरण - दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर 246 रन की बड़ी जीत दर्ज करने बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद थे. अबतक 2 टेस्ट मैचों में 112.33 की औसत से 337 रन बना चुके कप्तान विराट कोहली कोई भी गलती करने के मूड में नहीं थे। अब बस मोहाली में जीत दर्ज कर कोहली को ताबूत में आखिरी कील ठोकनी थी क्योंकि यहां जीतने के बाद वो किसी भी सूरत में इंग्लैंड से सीरीज नहीं गंवा सकते। बदलाव - कलाई में चोट की वजह से के एल राहुल को टीम से बाहर होना पड़ा। जिसके चलते करूण नायर को टेस्ट टीम में मौका मिला। इतना ही नहीं यहां पर चोटिल ऋिद्धिमान साहा की जगह 8 साल बाद पार्थिव पटेल की टीम में वापसी हुई। भारत की प्लेइंग इलेवन : पार्थिव पटेल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, करूण नायर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी नतीजा - भारत ने मैच 8 विकेट से जीता Mohali: India's Test cricket captain Virat Kohli celebrates after winning the third test match against England at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali on Nov 29, 2016. (Photo: Surjeet Yadav/IANS) विराट कोहली ने अभीतक सिर्फ 20 टेस्ट मैचों में ही कप्तानी की है लेकिन उन्होंने टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, इतना ही नहीं विराट ने अपने स्वभाव और टेंपरामेंट को भी टेस्ट क्रिकेट के अनुसार ढाला है। यहां तक की विरोधी टीमें भी कोहली की रणनीति के जाल में उलझ कर रह जाती हैं। बतौर बल्लेबाज भी विराट सुपरहिट हैं वो कभी भी विरोधी गेंदबाजों को उनपर हावी नहीं होने देते और अपनी आक्रमकता से विरोधियों के हौसले पस्त कर देते हैं। मैदान पर विराट का जज्बा, जोश और खेल के प्रति उनका जुनून देखते ही बनता है। 28 साल की उम्र में कोहली की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से की जाती है। आज भारतीय टीम जिस ऊंचाई पर है उसमें कोहली का 'विराट' योगदान है। और अगर दिल्ली का ये बल्लेबाज इसी तरह से अपने टैलेंट से न्याय करता रहा तो भविष्य में कई नए रिकॉर्ड्स अपने नाम करेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications