बतौर कप्तान कोहली का चौथा टेस्ट भारत Vs श्रीलंका - पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया (12-15 अगस्त 2015) संक्षिप्त विवरण - टीम इंडिया को अपने मुख्य ओपनर मुरली विजय के बिना उतरना पड़ा, जो मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे। टर्निंग ट्रैक को देखते हुए कप्तान कोहली ने इस मैच में 3 फ्रंटलाइन स्पनिरों को उतारा। जबकि वरूण एरॉन अकेले तेज गेंदबाज थे। बदलाव : पिछले टेस्ट के मुकाबले यहां पर दो बदलाव किए गए। चोटिल मुरली विजय की जगह के. एल राहुल की वापसी हुई। वहीं टर्निंग ट्रैक के चलते उमेश यादव की जगह अमित मिश्रा को उतारा गया। भारत की प्लेइंग इलेवन - के एल राहुल, शिखर धवन, रोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋधिमान साहा, हरभजन सिंह, आर.अश्विन, वरूण एरॉन, अमित मिश्रा नतीजा : श्रीलंका ने मैच 63 रन से जीता बतौर कप्तान विराट का पांचवा टेस्ट भारत Vs श्रीलंका - दूसरा टेस्ट, पी.सारा ओवल, कोलंबो (20-24 अगस्त, 2015) संक्षिप्त विवरण - पहला टेस्ट हारने और शिखर धवन के दाएं हाथ में फैक्चर होने की वजह से टीम इंडिया की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई। अब टीम इंडिया को कमबैक के लिए दोगुना जोर लगाना होगा। बदलाव : शिखर धवन चोटिल हुए, जिसकी वजह से मुरली विजय का कमबैक हुआ। हरभजन सिंह की जगह उमेश यादव की भी वापसी हुई , वहीं अजिंक्य रहाणे की जगह स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया। भारत की प्लेइंग इलेवन : मुरली विजय, के एल राहुल, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, ऋिधिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव नतीजा - भारत ने मैच 278 रन से जीता बतौर कप्तान कोहली का छठा मैच भारत Vs श्रीलंका - तीसरा टेस्ट, सिहानलिस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो (28 अगस्त से 1 सितंबर 2015) संक्षिप्त विवरण - भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराकर जबरदस्त वापसी की, हालांकि ऋिद्धिमान साहा तीसरे और आखिरी टेस्ट में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैच से बाहर हुए। साहा और मुरली विजय के अलावा भारत टीम पिछले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतारा। बदलाव - ऋिद्धिमान साहा की जगह नमन ओझा को मौका मिला और चोटिल मुरली विजय की जगह चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई। भारत की प्लेइंग इलेवन : के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव नतीजा - भारत ने 117 रन से जीता मैच