बतौर कप्तान कोहली का 11वां टेस्ट भारत वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर वेस्टइंडीज Vs भारत - पहला टेस्ट, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा संक्षिप्त विवरण - टी 20 क्रिकेट के बाद एक बार फिर बारी थी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और भारतीय टीम भी कैरिबियाई टीम को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। बदलाव - कोटला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले टेस्ट के मुकाबले यहां पर दो बदलाव हुए।रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की जगह मोहम्मद शमी और अमित मिश्रा टीम में शामिल हुए। भारत की प्लेइंग इलेवन : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी नतीजा - भारत ने मैच पारी और 92 रन से जीता बतौर कप्तान कोहली का 12वां टेस्ट भारत वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर वेस्टइंडीज Vs भारत - दूसरा टेस्ट, सबीना पार्क, किंग्सटन, जमैका (30 जुलाई से 03 अगस्त 2016) संक्षिप्त विवरण - टी 20 क्रिकेट के बाद एक बार फिर बारी थी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और भारतीय टीम भी कैरिबियाई टीम को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार थी।पहले टेस्ट की तरह ही भारतीय टीम दूसरे मैच में भी उसी प्रदर्शन को दोहराने को तैया थी। खराब स्ट्राइक रेट के चलते मुरली विजय बाहर बैठे. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से जरूर आगे थी लेकिन भारतीय टीम सिर्फ इससे संतुष्ट नहीं हो सकती थी। बदलाव - मुरली विजय की जगह के एल राहुल टीम में शामिल। भारत की प्लेइंग इलेवन : के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी नतीजा - मैच ड्रॉ रहा बतौर कप्तान कोहली का 13वां टेस्ट भारत वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर वेस्टइंडीज Vs भारत - तीसरा टेस्ट, डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रॉस इसलेट (9 से 13 अगस्त 2016) संक्षिप्त विवरण - इस मैच में चेतेश्वर पुजारा पर तलवार चली, धीमे खेल के चलते टीम से अपनी जगह खोई। भारतीय टीम सीरीज में लीड कर रही थी, लिहाजा यंहा पर भी अपनी उसी निरंतरता को बरकरार रखना चाहा। बदलाव - चेतेश्वर पुजारा की जगह रोहित शर्मा टीम में आए जबकि उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को मौका मिला। भारत की प्लेइंग इलेवन : के एल राहुल, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी नतीजा - भारत मैच 237 रन से जीता बतौर कप्तान कोहली का 14वां टेस्ट भारत वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर वेस्टइंडीज Vs भारत - चौथा टेस्ट, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिडाड (18 से 22 अगस्त 2016) संक्षिप्त विवरण - टीम इंडिया सीरीज पर तो कब्जा जमा चुकी है लेकिन अब कोहली एंड कंपनी का इरादा सीरीज को जीत के साथ खत्म करने का है, तो वहीं आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के लिए साख की लड़ाई होगा। कैरिबियाई टीम चाहेगी कि यहां जीत दर्ज कर कम से कम क्लीन स्वीप से बच जाएं। बदलाव - शिखर धवन की मुरली विजय टीम में आए जबकि रवींद्र जडेजा की जगह चेतेश्वर पुजारा शामिल हुए भारत की प्लेइंग इलेवन : के एल राहुल, मुरली विजय, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी नतीजा - मैच ड्रॉ रहा