बतौर कप्तान कोहली का 18वां टेस्ट
इंग्लैंड भारत के टेस्ट दौरे पर
भारत Vs इंग्लैंड - पहला टेस्ट, सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम , राजकोट
(9 से 13 नवंबर 2016)
संक्षिप्त विवरण - बांग्लादेशी स्पनिरों के हाथों इंग्लैंड की हार को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने इस मैच में तीन स्पिनर खिलाने का फैसला किया। वहीं राजकोट के मैदान पर भी ये पहला टेस्ट मैच था।
बदलाव - रोहित शर्मा की जगह अमित मिश्रा को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से ही टीम में शामिल किया गया था।
भारत की प्लेइंग इलेवन : गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी
नतीजा - मैच ड्रॉ रहा
बतौर कप्तान कोहली का 19वां टेस्ट
इंग्लैंड भारत के टेस्ट दौरे पर
भारत Vs इंग्लैंड - दूसरा टेस्ट, विशाखापट्टनम
(17 से 21 नवंबर 2016)
संक्षिप्त विवरण - पहले मैच में बेहद करीबी ड्रॉ के बाद दूसरे टेस्ट में कोहली की सेना अंग्रेजों को बख्शने के मूड में नहीं थी और राजकोट के बाद अब विशाखापट्टनम भी अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहा था यानि की विशाखापट्टनम में भी पहला टेस्ट खेला जाना था।
बदलाव - रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए के एल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ दमदार खेल दिखाया. जिसकी बदौलत उनकी टीम में वापसी हुई।इसके अलावा अमित मिश्रा की जगह ऑफ ब्रेक गेंदबाज जयंत यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।
भारत की प्लेइंग इलेवन : के एल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, ऋिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी
नतीजा - भारत ने मैच 246 रन से जीता
बतौर कप्तान कोहली का 20वां टेस्ट
इंग्लैंड भारत के टेस्ट दौरे पर
भारत Vs इंग्लैंड - तीसरा टेस्ट, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, आई एस बिंद्र क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली , चंडीगढ़
(26 से 30 नवंबर 2016)
संक्षिप्त विवरण - दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर 246 रन की बड़ी जीत दर्ज करने बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद थे. अबतक 2 टेस्ट मैचों में 112.33 की औसत से 337 रन बना चुके कप्तान विराट कोहली कोई भी गलती करने के मूड में नहीं थे। अब बस मोहाली में जीत दर्ज कर कोहली को ताबूत में आखिरी कील ठोकनी थी क्योंकि यहां जीतने के बाद वो किसी भी सूरत में इंग्लैंड से सीरीज नहीं गंवा सकते।
बदलाव - कलाई में चोट की वजह से के एल राहुल को टीम से बाहर होना पड़ा। जिसके चलते करूण नायर को टेस्ट टीम में मौका मिला। इतना ही नहीं यहां पर चोटिल ऋिद्धिमान साहा की जगह 8 साल बाद पार्थिव पटेल की टीम में वापसी हुई।
भारत की प्लेइंग इलेवन : पार्थिव पटेल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, करूण नायर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी
नतीजा - भारत ने मैच 8 विकेट से जीता
विराट कोहली ने अभीतक सिर्फ 20 टेस्ट मैचों में ही कप्तानी की है लेकिन उन्होंने टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, इतना ही नहीं विराट ने अपने स्वभाव और टेंपरामेंट को भी टेस्ट क्रिकेट के अनुसार ढाला है। यहां तक की विरोधी टीमें भी कोहली की रणनीति के जाल में उलझ कर रह जाती हैं। बतौर बल्लेबाज भी विराट सुपरहिट हैं वो कभी भी विरोधी गेंदबाजों को उनपर हावी नहीं होने देते और अपनी आक्रमकता से विरोधियों के हौसले पस्त कर देते हैं।
मैदान पर विराट का जज्बा, जोश और खेल के प्रति उनका जुनून देखते ही बनता है। 28 साल की उम्र में कोहली की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से की जाती है। आज भारतीय टीम जिस ऊंचाई पर है उसमें कोहली का 'विराट' योगदान है। और अगर दिल्ली का ये बल्लेबाज इसी तरह से अपने टैलेंट से न्याय करता रहा तो भविष्य में कई नए रिकॉर्ड्स अपने नाम करेंगे।