विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की बदौलत मैं एक अच्छा क्रिकेटर बन पाया: के एल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत ही कम समय में अपनी जगह बना चुके और एक सुनहरे भविष्य के मालिक के एल राहुल ने अपनी क़ामयाबी का श्रेय एबी डीविलियर्स और विराट कोहली को दिया है। आईपीएल में राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं, जिस टीम के कप्तान हैं विराट कोहली और डीविलियर्स भी उसी टीम का अहम हिस्सा हैं। कन्नौर लोकेश राहुल को पहली बार 2014 में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर में शतक लगाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया था। राहुल ने उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और जब भी मौक़ा मिला उसका पूरा फ़ायदा उठाया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ का भी मानना है कि आईपीएल में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल जैसे सितारों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना किसी सपने से कम नहीं और उन्होंने मुझे एक बेहतर क्रिकेटर बनने में काफ़ी मदद भी की। राहुल ने एक अंग्रेज़ी क्रिकेट वेबसाइट के साथ बातचीत में इन बातों का ज़िक्र किया। ''रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीम के साथ रहना गर्व की बात है। विराट, गल और डीविलियर्स से मुझे बहुत कुछ सीखने का मौक़ा मिला, विराट और डीविलियर्स ने मेरी क्रिकेट सुधारने में बहुत मदद की। हमेशा इन दोनों खिलाड़ियों ने मुझे सही दिशा दी, उन्हें मुझपर पूरा भरोसा था कि मैं एक दिन देश के लिए खेलूंगा। विराट और डीविलियर्स एक बड़े खिलाड़ी के साथ साथ युवाओं के लिए एक अच्चे गुरू भी हैं''। : के एल राहुल राहुल ने धीरे धीरे अपने आपको क्रिकेट के सारे फ़ॉर्मेट में ढाल लिया है, टेस्ट क्रिकेट से करियर का आग़ाज़ करने वाले राहुल ने टी20 और वनडे में भी टीम इंडिया के लिए शतक लगाए हैं। केएल राहुल भारत के सिर्फ़ तीसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने तीनों फ़ॉर्मेट में शतक लगाए हैं। राहुल का ये रिकॉर्ड उन्हें विराट कोहली से भी ऊपर रखता है क्योंकि भारत के लिए क्रिकेट के सारे फ़ॉर्मेट में शतक राहुल से पहले सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने ही लगाया है।