क्रिकेट जगत में कई ऐसे महान खिलाड़ी गुज़रे हैं जिन्होंने केवल अपने दम पर अपनी टीम को बड़े मैचों में जीत का स्वाद चखाया है। सर डॉन ब्रेड मैन से लेकर सचिन रमेश तेंदुलकर, और ब्राइन लारा से लेकर राहुल द्रविड़ तक सभी किसी ना किसी खिलाड़ी की पसंद रहे हैं। ऐसे में अगर बात किसी खिलाड़ी की ड्रीम टीम बनाने की हो तो इसमें कोई शक नहीं कि इन खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर होगा। मौजूदा दौर में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर दिग्गज खिलाड़ी की ड्रीम टीम में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं। ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के ए बी डीविलियर्स। जी हाँ आज पूरी दुनिया इन दो खिलाड़ियों की दीवानी है और क्यों ना हो इन्होंने पिछले कुछ वक़्त में कारनामा ही कुछ ऐसा किया है। यहाँ बात हो रही है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ शेन वार्न की जिन्होंने अपनी टी-20 ड्रीम टीम का ऐलान किया है। अपनी इस टीम में वार्न ने मौजूदा दौर के कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी है जिनके लिए असंभव शब्द भी कुछ नहीं। वार्न की इस ड्रीम टीम में विराट कोहली, ए बी डीविलियर्स समेत कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनमें वेस्टइंडीज के चार खिलाड़ी क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और सुनील नारेन शामिल हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को भी टीम में जगह दी गई है। सलामी बल्लेबाज़ी के लिए वार्न ने न्यूजीलैंड के खब्बू बल्लेबाज़ ब्रेडन मैकलम को चुना है। मैकलम और गेल को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रखा गया है। इंग्लैंड के जोस बटलर को विकेट कीपर के तौर पर शामिल किया है साथ ही साथ बांग्लादेश के घातक गेंदबाज़ मुस्तफ़िजूर रहमान भी इस ड्रीम टीम का हिस्सा हैं।