भारतीय टेस्ट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस वक़्त दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। फिलहाल वो जिस फ़ॉर्म में चल रहे हैं कई ऐसे कीर्तिमान हैं जो उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पहले वर्ल्ड टी-20 और फ़िर आईपीएल-9 दोनों ही विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी का गवाह बना। ऐसे में कोहली सफलता के उस शिखर पर पहुंच चुके हैं जहां पहुंचना हर खिलाड़ी का सपना होता है। वर्ल्ड टी-20 में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए कोहली ने 273 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया उसके ठीक बाद आईपीएल-9 में भी कोहली ने ऐसा ही कारनामा दोहराया और वहां भी प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के ख़िताब से नवाज़े गए। देखा जाए तो कोहली अभी खेल और पैसे दोनों के मामलों में बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे निकल चुके हैं। हाल ही में एक अंग्रेज़ी वेबसाइट द्वारा दुनिया के सबसे मशहूर एथलीट की सूची में कोहली को आठवां स्थान प्रदान किया गया है जिससे उनकी शोहरत में चार चांद लग गया है। इसमें कोई शक नहीं है कि 27 साल के इस बल्लेबाज़ से दुनिया भर के सभी गेंदबाज डर रहे होंगे पर इन सब के बीच कोहली को भी एक डर है जो बहुत ज़्यादा सता रहा है और वो है उनके दिवालिया होने का डर। अंग्रेज़ी के मशहूर अख़बार डेक्कन क्रोनिकल से बात चीत के दौरान कोहली ने कहा “मैंने अब अपने भविष्य के बारे में सोचना शुरू कर दिया है, कि मैं कैसे उसे सुरक्षित बना सकूं। पैसों की मुझे ज़रा भी लालच नहीं पर ज़रूरत तो सबको होती है और ये महत्वपूर्ण भी है। मुझे इसे सुरक्षित करके रखना होगा क्योंकि मैंने अपनी ज़िंदगी में कई बड़े खिलाड़ियों को पल मे दिवालिया होते हुए देखा है, जिसे देख मैं भी काफी डर जाता हूं।" कोहली फ़िलहाल मोस्ट पेड क्रिकेटेर्स के रूप में सबसे ज़्यादा कमा रहे हैं। वो अभी पूरे दुनिया में सबसे महंगे एथलीट में से एक हैं, और साल में 13 करोड़ रुपये कमा रहे हैं।