विराट कोहली ने 217/7 पर पारी की घोषित, मैच बना रोमांचक, वेस्टइंडीज़ के सामने 87 ओवर में 346 का लक्ष्य

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सेंट लूसिया में चल रहे तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन एक सकारात्मक फ़ैसला लेते हुए 217/7 रनों पर पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज़ के सामने भारत ने जीत के लिए 346 रनों का लक्ष्य रखा है, जबकि 85 ओवर का खेल बाक़ी है। पांचवें दिन जब भारतीय बल्लेबाज़ों की जोड़ी क्रीज़ पर आई तो इरादे साफ़ थे। हालांकि रोहित शर्मा (41) पहले ही ओवर मे दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से LBW हो गए, रिप्ले में साफ़ दिखा कि गेदं बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बल्ले पर टकराई है। इसके बाद लगातार भारतीय बल्लेबाज़ तेज़ी से रन बनाने की कोशिश में जुटे रहे। भारत ने चौथे दिन क़रीब एक घंटे के खेल में 9 ओवर की बल्लेबाज़ी की, जिसमें 60 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली, तो वेस्टइंडीज़ के लिए मिगुएल कमिंस ने 48 रन देकर 6 विकेट लिए। कोहली की इस निडर कप्तानी ने आख़िरी दिन को बेहद रोमांचक बना दिया है, जहां वेस्टइंडीज़ के पास भी इस लक्ष्य को पूरा करते हुए सीरीज़ को बराबरी करने का मौक़ा होगा। तो वहीं भारतीय गेंदबाज़ कैरेबियाई टीम को ऑलआउट करते हुए सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी। स्कोरकार्ड: भारत - 353 और 217/7 (रहाणे 78*, कमिंस 6/48) वेस्टइंडीज - 225 (क्रेग ब्रैथवेट 64, भुवनेश्वर 5/33)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now