वेस्टइंडीज पर रविवार को दूसरे वन-डे में 105 रन की विशाल जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैच में शतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे को छोटे प्रारूप में अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। 28 वर्षीय विराट ने कहा, 'अगर वो इसी प्रकार का प्रदर्शन करते रहे तो मध्यक्रम को मजबूती दे सकते हैं जैसा पहले से वो करते आए हैं। रहाणे ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करने की इजाजत दिलाते हैं। 2019 विश्व कप बड़ा टूर्नामेंट होगा और ऐसे में रहाणे का ये रूप हमारे लिए कारगर साबित होगा।' विराट ने आगे कहा, 'ये सब उन खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि कौनसे खिलाड़ी दो काम कर सकते हैं। ऐसे कुछ ही खिलाड़ी होते हैं जो ओपनिंग करने के साथ-साथ मध्यक्रम में भी खेल सके और मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे इनमें से एक हैं। भविष्य में हम देखते हैं को वो संतुलन टीम को प्रदान करे ताकि अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करने की इजाजत मिले।' यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन-डे में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड तोड़ा जेसन होल्डर द्वारा भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद रहाणे ने दमदार बल्लेबाजी की और अपने वन-डे करियर का तीसरा शतक जड़ा। मेजबान टीम ने वर्षाबाधित मुकाबले में 43 ओवर में 5 विकेट पर 310 रन बनाए और 105 रन से मैच जीता। इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। कोहली ने आगे कहा कि शिखर धवन और रोहित शर्मा के अलावा रहाणे तीसरे ओपनर के रूप में देखे जाते हैं। कोहली ने साथ ही कहा कि रहाणे टेस्ट के समान वन-डे में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं और फ़िलहाल वो अपना क्रिकेट काफी एंजॉय कर रहे हैं।