SAvIND, वीडियो: अनुष्का शर्मा को भी जाता है जीत का श्रेय - विराट कोहली

शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली। विराट कोहली की शतकीय पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' और सीरीज़ में 3 शतकों के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड 558 रनों के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज़' से भी नवाज़ा गया। इस तरह से सीरीज में विराट कोहली की चमक में और इज़ाफ़ा हुआ, विराट ने इस ऐतिहासिक सीरीज जीत का सेहरा पत्नी अनुष्का शर्मा के सिर बांधा। विराट ने कहा, "ये दौरा बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। लोगों ने इसके लिए मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह सहयोग किया। जो लोग मेरे करीबी हैं उन्हें भी इस सफलता का श्रेय जाता है। मेरी पत्नी पूरे दौरे में मेरा मनोबल बढ़ाती रहीं इसके लिए उन्हें भी श्रेय जाता है। उनकी मेरे खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व में आलोचना हो चुकी है। लेकिन मैं उनका शुक्रगुजार हूं। वो एक ऐसी शख़्स हैं जिसने इस दौरे के खराब वक्त में मेरा उत्साह बढ़ाया।" विराट ने बात आगे कहा कि, "बल्लेबाजी के लिए एक अच्छे जोन में होना जरूरी होता है। इसके लिए जरूरी है कि अच्छे लोग आपके आस-पास हों।"

अपने शतक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने गर्व महसूस करते हुए कहा कि ''आज ऐसा दिन है जब मुझे वाकई में खुशी हो रही है। पिछले मैच में मेरा माइंडसेट ठीक नहीं था। आज मैदान में पूरे समय मैं अच्छा महसूस कर रहा था। इसलिए मैंने गेंदों को सही तरह से टाइम करने का निर्णय लिया। जब आपके बल्ले से रन निकलते हैं और जब आप टीम को जीत दिलाकर नॉट आउट वापस लौटते हैं तो आपको अच्छा लगता है। इसके बाद सामने से टीम का नेतृत्व करते हुए एक टीम के रूप में सीरीज जीत से बहुत खुशी होती है।'' विराट से रनों की भूख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बेहद सधा हुआ जवाब दिया ''मुझे अपने देश की ओर से खेलने का और टीम की कमान संभालने का मौका मिला है। इससे बड़ा और कोई सम्मान नहीं हो सकता। अगर मैं इसे गम्भीरता से नही करूँगा तो ये मुझे मिले कौशल के साथ न्याय नहीं होगा। मैं इस नजरिये से देखता हूं और मेहनत करता हूं। ताकि मैं टीम के लिए अपनी 120 प्रतिशत दे सकूं और जीत हासिल कर सकूं।''