भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली विश्व के 100 सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। कोहली टॉप 100 की सूची में 24 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 83वें स्थान पर हैं और साथ ही में इस लिस्ट में वो इकलौते भारतीय भी हैं। फॉर्ब्स की इस सूची में सबसे ऊपर अमेरिकन बॉक्सिंग चैंपियन फ्लॉयड मेवैदर हैं। फॉर्ब्स के मुताबिक, "कोहली बस 29 साल के हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में काफी ज्यादा है। उनके ट्विटर पर 25 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं। कोहली की कमाई पिच के बाहर भी काफी ज्यादा है, वो पेप्सी, प्यूमा, ऑडी जैसे कंपनियों के ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं।" इस सूची में सबसे ऊपर ऊपर फ्लॉयड मेवैदर है, जिनकी पिछले साल की कमाई 285 मिलियन डॉलर रही। इस साल बीसीसीआई ने विराट कोहली को A+ कॉन्ट्रैक्ट दिया। हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस सूची में किसी भी महिला खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं हैं। इसको लेकर फॉर्ब्स ने कहा, "ली ना, मारिया शारापोवा और सेरेना विलियम्स लगातार इस लिस्ट का हिस्सा रही हैं। हालांकि ली 2014 में रिटायर हो गईं, मारिया शारापोवा 15 महीने के सस्पेंशन से डील कर रही हैं। इसके अलावा सेरेना विलियम्स पिछले साल इस सूची का हिस्सा थीं, लेकिन उनकी कमाई में काफी गिरावट आई हैं। फॉर्ब्स की इस सूची में NBA के 40 खिलाड़ी शामिल हैं, तो मेवैदर पिछले सात सालों में चौथी बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने। हालांकि इस साल इसका श्रेय UFC स्टार कॉनर मैक्ग्रेगर के साथ हुई बॉक्सिंग फाइट को भी जाता है, जिसके लिए उन्हें 275 मिलियन डॉलर मिले थे। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, तो उनके बाद तीसरे स्थान पर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो रोनाल्डो आते हैं। इसके अलावा ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार 13 पायदान की छलांग लगाकर 5वें स्थान पर आ गए हैं।