बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' का ट्रेलर आने के बाद कुछ सीन के स्क्रीन शॉट को कई तस्वीरों के साथ जोड़कर मजेदार मीम बना दिया गया है। अनुष्का की साड़ी में रोने-हंसने वाली तस्वीर को ऐसे ट्रोल किया गया, जिसे देखने के बाद आप भी हंसी नही रोक पाएंगे। अब इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे विराट कोहली ने पत्नि अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी इस तस्वीर को भी मीम बनाने से नहीं बख्शा। दरअसल , शुक्रवार की शाम विराट कोहली ने अनुष्का और एक डॉगी के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने कुत्ते के साथ ली गई इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि इस खूबसूरत बच्चे से मिले जिसके पास हमारे साथ तस्वीर लेने के लिए सब्र था।
ट्रोल्स ने उनकी इस तस्वीर को भी मीम में तब्दील कर दिया।
पिछले दिनों अनुष्का शर्मा की नई फिल्म 'सुई धागा' का ट्रेलर रिलीज होते ही इंस्टाग्राम और ट्विटर यूजर्स ने उन पर मीम बनाना शुरू कर दिया था। फ़िल्म के ट्रेलर में अनुष्का बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आई हैं। ट्रेलर में अनुष्का रोते हुए नजर आईं हैं, साथ ही नीले रंग की साड़ी में उनके हाव-भाव देखते ही बन रहेे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को गांव की महिला का किरदार निभा रहीं अनुष्का के भाव भंगिमा हजम नहीं हुई, ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर खिल्ली उड़ाई और मीम बनाकर इसे वायरल कर दिया।