भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आज परिणय सूत्र में बंध गए। इटली के टस्कनी में बोर्गो फिनोशिएटो रिसॉर्ट में आज सुबह दोनों की शादी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और नजदीकी दोस्त ही मौजूद थे। इसके अलावा कोहली के कोच राजकुमार शर्मा भी शादी में शामिल हुए। पिछले काफी दिनों से ये चर्चा थी कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी होने वाली है और इसी वजह से भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज से आराम लिया। खबरों की मानें तो 21 दिसम्बर को दिल्ली में एक बहुत ही बड़ा रिसेप्शन होगा, जिसमें भारतीय टीम के क्रिकेटरों और बॉलीवुड सेलेब्रिटी के अलावा बीसीसीआई के अधिकारी भी मौजूद होंगे। इसे भी पढ़ें: Photo Gallery: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की तस्वीरें सूत्रों के मुताबिक शादी पूरी तरह से पंजाबी तौर तरीके से हुई है और मेहमानों के अलावा रिसॉर्ट में किसी और को आने की अनुमति नहीं थी। गौरतलब है कि जहाँ विराट और अनुष्का की शादी हुई है, ये जगह घूमने के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे महंगी जगह है। हमारी तरफ से दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।