विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अगले हफ्ते इटली में कर सकते हैं शादी: रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की अगले हफ्ते इटली में शादी हो सकती है। खबर है कि 9, 10, 11 और 12 दिसंबर 4 दिन तक शादी समारोह का आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि इसीलिए कोहली को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। अनुष्का शर्मा के शादी के कपड़ों की डिजाइनिंग कोलकाता के मशहूर डिजाइनर सब्यास्ची मुखर्जी करेंगे वो पिछले हफ्ते अनुष्का के घर पर देखे गए थे। खबरों के मुताबिक अनुष्का और विराट की शादी इटली के मिलान शहर में होगी और इसमें कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे। हालांकि इसके बाद 21 दिसंबर को मुंबई में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले विराट कोहली के बचपन के कोच रहे राजकुमार शर्मा ने भी भतीजे की शादी का हवाला देकर 7 दिसंबर को होने वाले मैच से खुद को अलग कर लिया था। राजकुमार शर्मा इस वक्त दिल्ली अंडर-23 टीम के कोच हैं। गौरतलब है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक शैंपू के लिए विज्ञापन शूट करते समय हुई थी। इसके बाद दोनों करीब आए और कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा गया। पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ काफी फोटोज भी शेयर कर रहे थे। हाल ही में दोनों मान्यवर के विज्ञापन में दिखे थे, उसके बाद जहीर खान के शादी समारोह में एक साथ पहुंचे थे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद विराट कोहली को वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हें भी थकान होती है, इसके बाद ये फैसला लिया गया। हालांकि अब देखने वाली बात ये है कि कोहली को आराम देने के लिए श्रीलंका सीरीज में नहीं शामिल किया गया या फिर सचमुच अगले हफ्ते उनकी शादी है। वैसे क्रिकेट के मैदान पर वो 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु होने वाले टेस्ट श्रृंखला से वापसी करेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications