भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के साथ देखे गए और अब इन दोनों का नया रोमांटिक ऐड भी आया है। इसमें इन दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। 'मान्यवर' के लिए किए गए इस विज्ञापन में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं और एक शादी को अटेंड करते हुए ये अंदाजा लगा रहे हैं कि दूल्हा और दुल्हन सात फेरों के दौरान क्या सात वचन ले रहे होंगे। वीडियो के आखिर में अनुष्का शर्मा को विराट कोहली काफी रोमांटिक तरीके से प्रपोज भी करते हैं। हालांकि इस विज्ञापन की तस्वीरें पहले से ही इंटरनेट पर छायी हुई थी लेकिन इसका अधिकारिक वीडियो शुक्रवार को रिलीज किया गया। यहां पर देखिए दोनों का नया विज्ञापन:
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इससे पहले भी एक विज्ञापन में साथ नजर आ चुके हैं। दोनों क्लीयर शैम्पू के लिए एक साथ विज्ञापन कर चुके हैं, जिसके ये ब्रांड एंबेसडर थे। ये विज्ञापन पुराना है और कहा जाता है कि इसी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए। यहां देखिए कोहली और अनुष्का का क्लीयर शैम्पू के लिए किया गया विज्ञापन: