आज यानी 7 दिसंबर, 2017 को आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर तमाम हस्तियों ने भारतीय सेना के शोर्य और पराक्रम को सलाम किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भी भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किया है। कोहली ने भारतीय सेना के त्याग और बलिदान के लिए जवानों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वो और उनकी टीम देश के असली हीरोज से मिलना चाहती है और उनसे प्रेरणा लेना चाहती है। बीसीसीआई डॉट टीवी पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कोहली और पुजारा ने भारतीय सेना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आर्मी फोर्सेज फ्लैड डे का लोगो अपनी टीम जर्सी पर लगाकर हमें काफी गर्व महसूस हुआ। खासकर राष्ट्र गान के समय हम काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। हमारी सेना देश की नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन-रात मुस्तैद रहती है ताकि हम यहां शांति से रह सकें। कोहली ने आगे कहा कि असली हीरो आप लोग हैं। देश के लिए आप जो करते हैं हम उसके लिए सदैव आपके आभारी हैं। अगर मौका मिला तो निश्चित तौर पर हम आपसे मिलना पसंद करेंगे। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि ये हमारे लिए काफी गर्व की बात है। हम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सेना काफी त्याग करती है। जैसा कि कोहली ने कहा कि एक दिन हम जरुर आपसे मिलना चाहेंगे। आपको बता दें दिल्ली टेस्ट के दौरान भारतीय टीम ने अपनी जर्सी पर आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे का लोगो लगाया था।
गौरतलब है देश की सुरक्षा में सशस्त्र बलों के योगदान को देखते हुए इस दिवस की शुरुआत साल 1949 से की गई थी। तब से हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस समारोह का मकसद नागरिकों में सशस्त्र सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान व उनके परिवारों की देखभाल की जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है।