विराट कोहली (151*) और चेतेश्वर पुजारा (119) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 90 ओवर में 4 विकेट खोकर 317 रन बना लिए हैं। विराट के साथ रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। विशाखापट्टनम के डॉ. वाई. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम ने आज गौतम गंभीर की जगह ओपनर के रूप में लोकेश राहुल को खिलाया, जबकि अमित मिश्रा की जगह ऑफस्पिनर जयंत यादव का डेब्यू कराया। जयंत ने टेस्ट में डेब्यू करते ही एक कीर्तिमान बनाया। वे एक ही मैदान पर अंतरराष्ट्रीय वन-डे और टेस्ट डेब्यू करने वाले चुनिंदा खिलाडि़यों के समूह में शामिल हो गए। बहरहाल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही। लोकेश राहुल की वापसी बहुत ही निराशाजनक रही। अपने करियर का 101वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरे ही ओवर में लोकेश राहुल (0) को दूसरी स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद भारत का स्कोर 22 रन पर पहुंचा ही था कि मुरली विजय (20) भी पवेलियन लौट गए। कंधे की चोट के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विजय को स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। 22 रन पर दो विकेट गंवाकर संकट की स्थिति में फंसी भारतीय टीम को विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने संभाला। दोनों ने विकेट पर अपनी आंखे जमाई और फिर इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। विराट ने 87 गेंदों में 7 चौको की मदद से पहले अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने स्टोक्स द्वारा किए 37 ओवर की पहली गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर अपना पचासा पूरा किया। फिर 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर पुजारा ने कवर और मिडऑफ के बीच से चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पुजारा ने 113 गेंदों में 5 चौको की मदद से 50 रन पूरे किए। मजेदार बात रही कि विराट और पुजारा दोनों ने बेन स्टोक्स की गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। चायकाल के बाद पुजारा ने रशीद की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जमाकर अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया। जेम्स एंडरसन ने पुजारा को विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। पुजारा ने 204 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 119 रन बनाए। एक छोर पर टिके विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा किया। उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। विराट 241 गेंदों में 15 चौको की मदद से 151 रन बनाकर नाबाद हैं। जेम्स एंडरसन ने 89वें ओवर में अजिंक्य रहाणे (23) को आउट करके भारत को जरुर बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, स्टुअर्ट ब्रॉड को एक सफलता मिली। भारत की कोशिश दूसरे दिन विशाल स्कोर बनाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने की होगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड भारत : 320/3 (विराट कोहली 154*, चेतेश्वर पुजारा 119, जेम्स एंडरसन 3 विकेट) खास-खास पुजारा-विराट ने तीसरे विकेट के लिए 226 रन की साझेदारी की। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच 43 पारियों के बाद शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के तीसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। 67 पारियों में पुजारा ने 3000 टेस्ट रन पूरे किए। वह सबसे तेज 3,000 हजार रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने। सहवाग ने सिर्फ 55 पारियों में 3,000 रन पूरे किए थे।