विराट कोहली और डीविलियर्स की जोड़ी 'सुपरमैन-बैटमैन' जैसी: क्रिस गेल

क्रिस गेल ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर टीम के साथी खिलाड़ी विराट कोहली और डीविलियर्स की तारीफ करते हुए उन्हें बैटमैन और सुपरमैन बताया है। कोलकाता के खिलाफ सोमवार को टीम की जीत में अहम रोल निभाने वाले कोहली और एबीडी की तारीफ की। क्रिस गेल ने कल अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए 31 बॉल में 5 चौकों और 4 छ्क्कों की मदद से 49 रन बनाए। जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली ने डीविलियर्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप कर 184 रन के टारगेट को हासिल किया। कोहली ने 75 औऱ एबी ने 59 रन बनाए। दोनों ही खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए गेल ने कहा, "विराट और एबी बैटमैन-सुपरमैन की तरह हैं। ये दोनों टीम के लिए काफी अच्छा काम कर रेह हैं। अभी तक टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इन दोनों खिलाड़ियों ने सभी मैचों में अपना बेहतरीन योगदान दिया है। विराट कोहली ने एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने क्रिस गेल ने 733 रन को पीछे छोड़ा। कोहली ने नाम 12 मैचों में 83.55 की औसत से 752 रन हो गए हैं। गेल ने कहा कि अगर आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी तो विराट कोहली 1000 रन भी बना सकते हैं। गेल ने कहा, "मैं उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। 2 और मैचों में वो 900 रन का आंकड़ा छू सकते हैं। अगर हम क्वालीफाई कर जाते हैं तो वो 1000 रन का आंकड़ा छू सकते हैं। "विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी संतुष्ठ नहीं हो सकते। वो हमेशा और अच्छा करना चाहते हैं। वो पावर हिटिंग से ज्यादा सही शॉट सिलेक्शन में विश्वास करते हैं। विराट कोहली एक कम्पलीट क्रिकेटर हैं। क्रिस गेल ने माना कि वो अच्छी फॉर्म में नही है। अभी उन्होंने 12 मैचों में से 6 मैच ही खेले हैं। कुछ मैच वो निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे। उसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया था। इसको लेकर गेल ने कहा, "ये क्रिकेट है, इसमें हमें अपना बेसिक ठीक करने की जरुरत है। कप्तान मुझे हमेशा निडर क्रिकेट खेलने के लिए कहते हैं"। गेल ने कहा कि उन्होंने इडेन गार्डन पर खेलना अच्छा लगता है, क्योंकि वो कंडीशंस से पूरी तरह वाकिफ हैं। "मेरे लिए इडेन गार्डन काफी अच्छा रहा है"। अगर रॉयल चैलेंजर्स की टीम अपने आने वाले 2 मैच जीत गई तो वो प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications