विराट कोहली और मिताली राज चुनी गईं विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं। उनके नाम अब एक और उपबलब्धि जुड़ गई है। वो लगातार दूसरी बार 'विजडन क्रिकेट ऑफ द् ईयर' चुने गए हैं। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को भी इस सम्मान के लिए चुना गया है। विराट को यह अवॉर्ड क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करने और लगातार दूसरे साल सबसे अधिक रन बनाने के लिए दिया गया है। विराट कोहली ने साल 2017 में क्रिकेट के सभी प्रारुपो में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 2818 रन बनाए थे। वो साल 2017 में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर रहे। कोहली ने साल 2017 में दूसरे पायदान पर रहने वाले जो रूट से 700 रन और तीसरे पायदान पर मौजूद आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से 1,000 से अधिक रन बनाए। इसी के साथ विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। सहवाग ने 2008 एवं 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इससे पहले 2016 में भी विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है। उन्होंने 2016 में तीनों प्रारूपों को मिलाकर 2,525 रन बनाए थे। विराट कोहली इस वक्त आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं। पहला मैच उनकी टीम हार चुकी है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम इस वक्त टेस्ट और एकदिवसीय आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक है। वहीं कोहली खुद वनडे रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर हैं।, जबकि टेस्ट में भी वो पहला स्थान हासिल कर सकते हैं। वहीं मिताली राज के नाम वुमेंस क्रिकेट में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 194 वनडे मैचो में 6373 एकदिवसीय रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम महिला विश्व कप के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में टीम को मेजबान इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी।