भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके करियर का सबसे मुश्किल गेंदबाज कौन है। कार्तिक के मुताबिक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का सामना करने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। यही नहीं कार्तिक ने ये भी खुलासा किया कि भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी मोहम्मद शमी से काफी डरते हैं।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो वो ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी लाइन लेंथ कमाल की होती है। उनके नाम वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है। ये कारनामा शमी ने 2019 के वर्ल्ड कप में किया था।
मोहम्मद शमी मुझे कई बार आउट कर चुके हैं - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान बताया कि अपने करियर में शमी का सामना करने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। उन्होंने कहा,
अगर मुझे शमी के लिए सिर्फ एक शब्द का इस्तेमाल करना हो तो मैं यही कहूंगा 'टॉर्चर शमी'। मेरे पूरे करियर में वो सबसे मुश्किल गेंदबाज रहे हैं जिनका सामना मैंने नेट्स में किया। उन्होंने मुझे मैच में भी कई बार आउट किया है। हालांकि नेट में उन्हें खेलना काफी मुश्किल होता है। मुझे लगा कि केवल मुझे ही शमी के खिलाफ दिक्कत होती है और जब मैंने रोहित और कोहली से इस बारे में पूछा तो उन्होंने भी कहा कि शमी के खिलाफ खेलना उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।
शमी की सबसे खास बात ये है कि उनका सीम पोजिशन और नैचुरल लेंथ काफी शानदार होता है। कई बार वो अनलकी भी रहे हैं, क्योंकि इस लेंथ से उन्होंने बल्लेबाजों को छकाया काफी है लेकिन उन्हें काफी बार विकेट नहीं मिले। इसी वजह से उनके आंकड़े खराब दिखते हैं लेकिन ऐसा नहीं है।