विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी शानदार साझेदारियों का राज बताया

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच मैदान पर कई बार मैराथन साझेदारियां हुई हैं। दोनों बल्लेबाजों ने कई बार साथ में बल्लेबाजी करते हुए अच्छा तालमेल दिखाया है और बड़ी पारियां खेली हैंं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भी दोनों ने 230 रनों की बड़ी साझेदारी की थी। बीसीसीआई डॉट टीवी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में दोनों खिलाड़ी बता रहे हैं कि किस वजह से वे इतनी अच्छी पार्टनरशिप बनाने में कामयाब रहते हैं। दोनों ने अपने रन आउट की समस्या को लेकर भी बात की। रोहित शर्मा ने कहा कि ' पहले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में मैं एक बड़ी साझेदारी करना चाहता था। ये हमारे लिए काफी अहम भी था, क्योंकि ये श्रृंखला का निर्णायक मैच था। हम एक लंबी साझेदारी बनाना चाहते थे और रन आउट नहीं होना चाहते थे। बीच में हम दोनों के बीच कुछ तालमेल की कमी हुई लेकिन हम आउट नहीं हुए और स्ट्राइक रोटेट करते रहे। विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करके काफी मजा आता है'। वहीं विराट कोहली ने कहा कि 'आमतौर पर जब हम दोनों साथ में खेलते हैं तो हमें किसी से कुछ ज्यादा कहने की जरुरत नहीं पड़ती है। क्योंकि हम दोनों को ही पता है कि खेल कैस चल रहा है। हम दोनों हालात को अच्छी तरह समझते हैं और टीम के बारे में सोचते हैं। इसलिए रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करके काफी अच्छा लगता है। हमें पता है कि अगर हम अपना स्वभाविक खेल खेलेंगे तो हमारी टीम को उससे काफी फायदा होगा। दूसरे छोर पर खड़े होकर रोहित को बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी मजा आता है और मुझे उसके साथ बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। गौरतलब है न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही शतक लगाया। जिससे भारतीय टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now