भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम के खिलाड़ी हल्की-फुल्की मस्ती कर अपने आप को तरोताजा कर रहे हैं। इसी दौरान केपटाउन में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वहां के लोकल म्यूजिक पर भंगड़ा करते नजर आए। हाल ही में इन दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये दोनों खिलाड़ी खूब मस्ती कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी मार्केट में बज रहे म्यूजिक पर जम कर भंगड़ा करते नज़र आ रहें हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि विराट कोहली और शिखर धवन लोकल म्यूजिक पर अचनाक पंजाबी स्टाइल में डांस करना शुरु कर देते हैं। इस दौरान शिखर धवन का बेटा भी उनके साथ डांस करता है। हालांकि थोड़ी देर के बाद कप्तान कोहली और शिखर धवन वहां से चले जाते हैं। गौरतलब है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 5 जनवरी से शुरु होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 6 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी और फिर 3 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा। लंबे समय बाद भारतीय टीम का विदेशी दौरा शुरु हो रहा है और वो भी दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ। ऐसे में सभी की निगाहें इस दौरे पर होंगी कि शानदार घरेलू सीजन के बाद टीम विदेशों में कैसा करती है।