ऊरी में शहीद हुए जवानों को विराट कोहली ने दी श्रद्धांजलि

उरी में भारतीय जवानो पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश सकते में है। सभी बड़ी बड़ी हस्तियां इस हादसे से दुखी नज़र आरही हैं। एक तरफ जहां पूरा देश इस दुःख में डूबा हुआ है वहीँ भारतीय सेलीब्रेटी और स्टार्स भी इस हमले से आहात होकर घुस्से में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरउद्दीन, शिखर धवन और वीरेंदर सहवाग ने भी ट्विटर पर इस हमले से आहत हुए जवानो के प्रति शोक ज़ाहिर किया। चार हथियार लैस आतंकी जिनके पास मॉडर्न राइफल्स और ग्रेनेड्स थे आर्मी कैम्प में घुस गए और 12 इन्फेंट्री ब्रिगेड के 17 जवानों को शहीद कर दिया। इस आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सनसनी मच गई और दुःख का माहौल छा गया। इस हमले की निंदा करते हुए भारतीय क्रिकेटर भी आगे आये और शहीद हुए जवानों के परिवारजनों को श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ साथ क्रिकेट के इन बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर भी इस घटना का दुःख ज़ाहिर किया। इन बड़े खिलाड़ियों में सबसे आगे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली रहे। विराट कोहली को एक लम्बे समय से बड़ा देश प्रेमी माना जाता रहा है, कोहली ने ट्विटर पर अपना दुःख ज़ाहिर करते हुए कहा “मैं अपने जज़बातों को बयान नहीं कर पा रहा हूँ, जो हुआ वो बिल्कुल भी कष्टदायक था”। 27 वर्षीय इस दिग्गज ने ट्विटर पर शहीदों की कुछ तस्वीरें भी डाली और अपना शोक ज़ाहिर किया। (ये तस्वीरें बेहद ही दिल दहला देने वाली हैं, मैं अपने जज्बातों को काबू नहीं कर पा रहा हूँ)

हाल ही में पंजाब नेश्नल बैंक ने कोहली को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है जो कि भारत देश का एक बड़ा बैंक है। 27 वर्षीय कोहली के नाम बहुत कम समय में बहुत बड़ी बड़ी उपलब्धियां दर्ज हो चुकी हैं। बैंक से जुड़ने के बाद कोहली ने कहा “पंजाब नेश्नल बैंक मेरा अपना बैंक है, इस बैंक में कोहली का खाता भी खुला है जिसे न्यू दिल्ली हेडक्वार्टर द्वारा खोला गया है। पंजाब नेश्नल बैंक के सभी बड़े अधिकारी विराट कोहली के इस बैंक से जुड़ने पर बेहद खुश हैं और मानते हैं कि कोहली के जुड़ने से इस बैंक की शोहरत में चार चांद लग गया है।

App download animated image Get the free App now