'विराट कोहली की कोई गलती नहीं थी...,’ यशस्वी जायसवाल के रन आउट से छिड़ा डिबेट; फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शंस

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Photo Credit_Getty)

Yashasvi Jaiswal Run out Melbourne Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटने के बाद टीम इंडिया ने कंगारूओं को करारा जवाब दिया। लेकिन दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रन आउट ने बाजी पलट दी है।

बॉक्सिंग डे के मौके पर मेलबर्न में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद टीम इंडिया ने एक वक्त तो 51 रन के स्कोर पर ही रोहित शर्मा और केएल राहुल के 2 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने टीम को संभाल लिया और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।

यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने से टीम को लगा बड़ा झटका

भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की जोड़ी ने 102 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया के लिए फाईटबैक किया। जहां माना जा रहा था कि ये साझेदारी इस मैच में टीम के लिए बड़ा कमाल कर सकती है। लेकिन तभी भारतीय टीम की पारी के 41वें ओवर की अंतिम गेंद पर सावधानी हटी और दुर्घटना घट गई। जहां शानदार लय में दिख रहे यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए और तोहफे के रूप में अपना विकेट दे बैठे।

हुआ यूं कि स्कॉट बोलैंड की गेंद को यशस्वी जायसवाल ने मिडऑन की तरफ हल्के हाथों से खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। वहां पर फील्डर के रूप में पैट कमिंस मौजूद थे। यशस्वी तो भाग गए लेकिन विराट कोहली गेंद की तरफ ही देखते रह गए। जिसके बाद पैट कमिंस ने गेंद उठाकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी तक पहुंचा दी और यशस्वी जब तक वापस आते उससे पहले कैरी ने बेल्स उड़ा दी और जायसवाल ने 82 रन के स्कोर पर अपना विकेट रनआउट के रूप में गंवा दिया।

यशस्वी के रन आउट पर फैंस की प्रतिक्रिया

एक शानदार साझेदारी और सेट बल्लेबाज के आउट होने से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ। इस रन आउट के बाद फैंस के एक से एक रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जहां फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कोई जायसवाल की गलती मान रहा है तो कोई ये कह रहा है कि कोहली की गलती है।

इसमें फैंस एक से एक रिएक्शन दे रहे हैं, जिसमें एक फैन ने लिखा कि- इससे पहले ऐसा ब्रेनफेड मोमेंट कभी नहीं देखा गया और इस बार विराट कोहली की कोई गलती नहीं है, इस रनआउट के लिए पूरी तरह से यशस्वी जायसवाल जिम्मेदार हैं।

वहीं इसके बाद एक और फैन ने लिखा कि, "यशस्वी जायसवाल के साथ दिल की इमोजी रखकर लिख पूरी गलती विराट कोहली की है। एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी विराट कोहली की वजह से रन आउट हो गया।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications